Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ी फिल्म बनी 'धुरंधर', तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने रिलीज के चौथे संडे कितना कारोबार किया और क्या नया रिकॉर्ड अपने नाम किया, चलिए जानते हैं.

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने रिलीज के चौथे संडे कितना कारोबार किया और क्या नया रिकॉर्ड अपने नाम किया, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (JioStudios)

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने तो तहलका मचा दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और उम्मीदों से ज्यादा कमाई कर रही है.  रिलीज के चौथे वीकेंड पर भी इस फिल्म ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया है और बॉलीवुड फिल्मों में एक नया इतिहास रच डाला है. चलिए जानते हैं 'धुरंधर' ने रिलीज के चौथे संडे कितना कारोबार किया और क्या नया रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisment

धुरंधर 24वें दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'धुरंधर' ने रिलीज के पहले हफ्ते में 207.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 22वें दिन यानी चौथे शुक्रवार को इस फिल्म ने 15 करोड़ और 23वें दिन यानी चौथे शनिवार को फिल्म ने  20.5 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, अब चौथे दिन की कमाई भी सामने आ गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 24वें दिन यानी चौथे संडे को 22.25 करोड़ कमाए, जिसके बाद इसके कलेक्शन  690.25 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि ये फाइनल आंकड़ा नहीं है, इसमें बदलाव हो सकता है. 

बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ी फिल्म!

दूसरी ओर एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म ने भारत में 700 करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है. एक दिन पहले ही जियो स्टूडियोज ने जो आंकड़ा शेयर किया था, उस हिसाब से फिल्म 23 दिन में ही 700 करोड़ से ज्यादा की कमाी कर गई थी वहीं, अब 24वें दिन फिल्म  730 करोड़ के पार पहुंच गई है. हालांकि किस कलेक्शन में सच्चाई है, ये कहना तो मुश्किल होगा, लेकिन एक बात साफ हो गई है कि धुरंधर बॉलीवुड की पहली 700 करोड़ी फिल्म बन गई है. अब तक देश की टॉप 4 फिल्मों के रिकॉर्ड में साउथ का कब्जा रहा है. इनमें पुष्पा 2 (1234.1 करोड़), आरआरआर (782.2 करोड़), केजीएफ चैप्टर 2 (859.7 करोड़), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़) का नाम है. 

तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड 

वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो पहली बार 100 करोड़ का आंकड़ा 2008 में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ ने पार किया था. बॉलीवुड में 200 करोड़ और 300 करोड़ का लैंडमार्क भी आमिर की फिल्म ने ही किया था. इसके बाद  शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बॉलीवुड के लिए 400 करोड़ और 500 करोड़ क्लब के दरवाजे खोले. फिर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने 600 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी. वहीं, अब रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने 700 करोड़ के दरवाजे खोल दिए हैं. 

ये भी पढ़ें- 'तस्करी' से 'अ नाइट ऑफ द सेवन किंग्डम' तक, जनवरी 2026 में रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज

akshaye khanna actor ranveer singh dhurandhar box office collection
Advertisment