'तस्करी' से 'अ नाइट ऑफ द सेवन किंग्डम' तक, जनवरी 2026 में रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में और सीरीज

January OTT Release: साल 2026 की शुरुआत ओटीटी लवर्स के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाली है. जनवरी में एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

January OTT Release: साल 2026 की शुरुआत ओटीटी लवर्स के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाली है. जनवरी में एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
January OTT Releas askaree freedom at midnight season 2 lupin season 4 (1)

January OTT Release

January OTT Release: साल 2026 की शुरुआत ओटीटी लवर्स के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाली है. जनवरी के महीने में एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. कोई सस्पेंस लेकर आ रहा है, कोई इतिहास की कहनी, तो कोई एक्शन और फैंटेसी का तड़का. अगर आप भी नए साल में कुछ दमदार देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके काम की है.

Advertisment

लूपिन सीजन 4

नेटफिल्क्स की सुपरहिट फ्रेंच सीरीज लूपिनएक बार फिर वापसी कर रही है. असाने डियोप की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां सीजन 3 खत्म हुआ था. इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं क्योंकि लूपिन सीजन 4 1 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2 

पहले सीजन की सफलता के बाद ये सीरीज फिर लौट रही है. भारत-पाकिस्तान बंटवारे की सच्ची और असरदार कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 29 जनवरी 2026 से सोनी लिव पर देखी जा सकेगी.

तस्करी 

इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज पहले ही चर्चा में है. कस्टम ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं इमरान हाशमी का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, ये सीरीज 14 जनवरी को रिलीज होगी.

अ नाइट ऑफ द सेवन किंग्डम 

गेम ऑफ थ्रोन्स की दुनिया में लौटने का मौका फिर मिलने वाला है. डंक और एग की जर्नी दिखाती ये सीरीज 19 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

ब्रिजर्टन सीजन 4

नेटफ्लिक्स की ये हिट सीरीज 2020 से लगातार अपने फैंस का एंटरटेनमेंट कर रहा है. अब इसका सीजन 4 के भी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस सीजन बेनेडिक्ट और सोफी की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज 29 जनवरी को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने बचपन और परवरिश पर तोड़ी चुप्पी, शर्मिला टैगोर ने बताए सैफ के पेरेंटिंग किस्से

Emraan Hashmi Ott Release
Advertisment