Saiyaara से Inspector Zende तक, Netflix पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट

Netflix Top Trending Movies: इस वीकएंड अगर आपका भी प्लान है अपने डेट या फैमिली के साथ मूवी देखने का तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है. जी हां, हम आपको बताने वाले हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही फिल्मों के बारे में.

Netflix Top Trending Movies: इस वीकएंड अगर आपका भी प्लान है अपने डेट या फैमिली के साथ मूवी देखने का तो ये आर्टिकल खास आपके लिए है. जी हां, हम आपको बताने वाले हैं नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही फिल्मों के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
saiyaara to inspector zende these top 10 movies trending on netflix in india

Netflix Top Trending Movies

Netflix Top Trending Movies: अगर आप घर पर ही फैमिली या फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स की ये टॉप ट्रेंडिंग फिल्में आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं. जी हां, इस लिस्ट में कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं, जिनमें से एक ने तो ओटीटी पर आते ही पहला स्थान हासिल कर लिया है. तो आइए जानते हैं कि इस वॉचलिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.

Saiyaara 

Advertisment

रोमांस और म्यूज़िक से सजी इस फिल्म की कहानी बेहतरीन म्यूज़िक और इमोशंस से भरी है. वहीं बता दें कि ये मूवी नेटफ्लिक्स पर भारत में पहले नंबर पर छाई हुई है. डायरेक्टर मोहित सूरी के डायरेक्शन में सैयारा मूवी में दो नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

Inspector Zende  

क्राइम-थ्रिलर बेसड इंस्पेक्टर झेंडे नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई है. क्राइम-थ्रिलर हमेशा दर्शकों को खींचता है. एक इन्वेस्टिगेटिव पुलिस अफसर की नज़र से जुड़ी यह सीरीज़ सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. ये मूवी दूसरे नंबर पर भारत में छाई हुई है. बिकिनी किलर चार्ल शोभराज की गिरफ्तारी की कहानी पर बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी जो असल मुंबई के एक ऑफिसर मधुकर झेंडे पर आधारित है.

Kingdom 

विजय देवरकोंडा की किंगडम साम्राज्य मूवी ने नेटफ्लिक्स पर तिसरे नंबर पर जगह बनाई है. इंडियन हिस्टॉरिकल ड्रामा को पसंद करने वालों के लिए ये मूवी किसी  ट्रीट से कम नहीं, शाही राजनीति, षड्यंत्र और सत्ता संघर्ष की कहानी को शानदार डायरेक्शन और विज़ुअल्स ने और दमदार बना दिया है. मूवी की बात करे तो गौतम तिन्ननुरी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

Metro in dino  

अनुराग बासु के निर्देशन में बनी यह मल्टी-स्टारर फ़िल्म लव स्टोरीज को एक अलग खूबसूरत फॉर्मेट में दिखाती है. मुंबई की भागदौड़ और रिश्तों की मजबूती को लेकर यह नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पे ट्रेंड कर रही है. पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अली फज़ल, अनुपम खेर के साथ साथ इस फिल्म में कई स्टार्स नजर आ रहे हैं.

Maareesan 

ये फिल्म फैंटेसी रहस्य और हास्य का शानदार पैकेज हैं. वहीं सुधीश शंकर द्वारा निर्देशित भारतीय तमिल भाषा की ड्रामा थ्रिलर फिल्म है. ये मूवी नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

Tehran 

स्पाय-थ्रिलर जॉनर की यह इंटरनेशनल हिट सीरीज जासूसी की दुनिया को नए एंगल से दिखाती है. मूवी की बात करे तो लीड रोल जॉन अब्राहम ने निभाया है, जो स्पेशल सेल अधिकारी राजीव कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं फिल्म तेहरान नेटफ्लिक्स पर छठे नंबर पे ट्रेंड कर रही है.

Karate Kid Legends 

जैकी चैन की फिल्म कराटे किड के अभी तक कई पार्ट्स आ चुके हैं. वहीं एक्शन से भरपूर इस फिल्म का पहला पार्ट 1984 में आया था और अब छठा कराटे किड लेजेंड्स (Karate Kid Legends) 2025 में रिलीज किया गया. आपको बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने अपनी आवाज दी है. वहीं ये फिल्म इस समय नेटफ्लिक्स पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 

Maa 

फिल्म मां नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में आठवें  नंबर पर है. इमोशनल ड्रामा से भरी एक मां और बेटी की कहानी को इस फ़िल्म में बेहद खूबसूरती से पेश किया है. काजोल देवगन इस मूवी में मां का रोल निभाते नजर आ रही है.

Fall For Me  

शेरी होरमैन अमेरिकी फिल्म निर्देशक के 'फॉल फॉर मी' रोमांटिक कॉमेडी जॉनर का ये शो हल्की-फुल्की कहानी और रिलेटेबल कैरेक्टर्स के कारण नौवें नंबर ट्रेंड कर रहा है.

Love untangled  

यंग जनरेशन की उलझी लव-लाइफ़ और उनके फैसलों को दिखाती ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, वहीं साउथ कोरियाई को ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नेटफ्लिक्स पर दसवें नंबर पे ट्रेंड कर रही है.

ये भी पढ़ें: Heer Express Movie: जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज है फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’, सादगी से छू लेगी आपका दिल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi ott movies Inspector Zende Saiyaara Netflix Top Trending Movie Netflix Top Trending Movies in India
Advertisment