/newsnation/media/media_files/2025/09/13/heer-express-movie-review-2025-09-13-15-48-55.jpg)
Heer Express Movie Review
Heer Express Movie Review: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक उमेश शुक्ला की मच अवेटेड फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्म में हीरो-हीरोइन के तौर पर नए चेहरे दिविता जुनेजा, प्रीत कमानी नजर आ रहे हैं. तो चलिए हम आपको इस फिल्म के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी है ‘हीर’ नाम की एक साधारण लेकिन आत्मविश्वास से भरी लड़की की, जिसे उसके दो मामा ने पाला है. हीर का सपना है अपने खानपान के हुनर को दुनियाभर में पहचान दिलाना. ये सपना उसकी मां का भी था. हीर के हाथों का बना खाना लोगों को उनके अपने गांव की याद दिला देता है. अपने सपनों को उड़ान देने के लिए हीर लंदन जाती है, जहां उसकी मुलाकात होती है प्रीत से. दोनों के बीच प्यार पनपता है, लेकिन तभी कहानी में एंट्री होती है आशुतोष राणा के किरदार की, जो एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है.
नई और अनुभवी प्रतिभाओं का मेल
वहीं दिविता जुनेजा ने अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेज़ेंस काफी प्रभावशाली है. वो अपने किरदार में पूरी तरह डूबी नजर आती हैं. इसके साथ ही प्रीत कमानी के संग उनकी केमिस्ट्री सहज और प्यारी लगती है. जी हां, प्रीत ने भी काफी प्रदर्शन दिया है.
वहीं इन दोनों स्टार्स के अलावा इस फिल्म में कई दिग्गत सितारे जैसे- आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, और गुलशन ग्रोवर भी ने फिल्म को एक मजबूत आधार दिया है. आशुतोष राणा की गंभीरता, संजय मिश्रा की कॉमिक टाइमिंग और गुलशन ग्रोवर की स्क्रीन पर मौजूदगी फिल्म को और भी मजबूत बनाती है.
निर्देशन और प्रेजेंटेशन
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक साफ-सुथरी फैमिली एंटरटेनर है. उन्होंने कहानी को बिना भटकाव के सहजता से पेश किया है. इसके अलावा, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और डायलॉग्स सभी कहानी के साथ न्याय करते हैं.
क्या देखें या छोड़ें?
ऐसे में अगर आप एक हल्की-फुल्की, भावनात्मक और दिल को छूने वाली फैमिली फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘हीर एक्सप्रेस’ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है. इसमें ना हाई वोल्टेज ड्रामा है, ना ही ओवर-द-टॉप एक्शन. बस एक प्यारी सी कहानी है, जिसे आप अपनों के साथ बैठकर देख सकते हैं.
रेटिंग- 4/5 स्टार
ये भी पढ़ें: Disha Patani के घर पर हुई फायरिंग में ऐसे बची उनके पिता की जान, सुनकर नहीं होगा यकीन