Disha Patani के घर पर हुई फायरिंग में ऐसे बची उनके पिता की जान, सुनकर नहीं होगा यकीन

Disha Patani House Firing Case: दिशा पाटनी के घर पर हाल ही में फायरिंग हुई. ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी जान कैसे बचाई?

Disha Patani House Firing Case: दिशा पाटनी के घर पर हाल ही में फायरिंग हुई. ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी जान कैसे बचाई?

author-image
Uma Sharma
New Update
Disha Patani father life was saved in firing at her house you wont believe it

Disha Patani House Firing Case

Disha Patani House Firing Case: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज को लेकर दिए गए एक बयान के विरोध में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गिरोह ने बरेली स्थित उनके घर पर फायरिंग करवा दी. ये घटना शुक्रवार को हुई, जब दिशा के पिता जगदीश पाटनी घर पर ही मौजूद थे. ऐसे में एक्ट्रेस के पिता ने जगदीश पाटनी ने इस घटना को लेकर मीडिया से बात की है. चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?  

हमलावरों ने दिशा पाटनी के पिता पर तानी बंदूक

Advertisment

मीडिया से बातचीत में जगदीश पाटनी ने इस भयावह घटना का पूरा ब्योरा साझा किया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात दो अज्ञात बाइक सवार उनके घर के बाहर पहुंचे. जैसे ही घर के पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू किया, उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई. वो तुरंत छत की ओर गए, जहां उन्होंने दो संदिग्ध लोगों को देखा.

जगदीश पाटनी ने जब उनसे पहचान पूछी, तो एक हमलावर ने उन पर बंदूक तान दी. उन्होंने तुरंत दीवार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई. इसके बाद वहां लगातार 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई. हमलावरों के पास विदेशी पिस्टल थीं और वारदात के बाद वो बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए.

फायरिंग के दौरान नहीं हुआ कोई घायल

गरिमात ये रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद घर के सदस्यों में गहरा डर और तनाव है. फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, और अब मामले की जांच तेजी से चल रही है.

'गोलियां पहले भी देखी हैं, लेकिन अब हालात अलग हैं'

दिशा पाटनी के पिता, जो खुद पुलिस विभाग में 35-40 साल की सेवा दे चुके हैं, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खुशबू भी आर्मी बैकग्राउंड से हैं, इसलिए गोलियों की आवाज उनके लिए नई नहीं है. लेकिन इस बार मामला व्यक्तिगत हमले का है, जिससे परिवार पूरी तरह से दहशत में है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि इस घटना की कड़ी जांच की जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें: अस्पताल में भर्ती हुए Ankita Lokhande के पति Vicky Jain, हाथ में चढ़ा प्लास्टर, तसवीरें वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Disha Patani Family Disha Patani Disha Patani House Firing Disha Patani House Firing Case
Advertisment