Saiyaara में हुई ये 3 सबसे बड़ी गलतियां, आपने भी इन पर नहीं दिया होगा ध्यान?

Saiyaara Three Mistakes: 'सैयारा' फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन इसमें कुछ गलतियां हैं, जिस पर शायद आपका ध्यान नहीं गया हो, चलिए हम आपको बताते हैं.

Saiyaara Three Mistakes: 'सैयारा' फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन इसमें कुछ गलतियां हैं, जिस पर शायद आपका ध्यान नहीं गया हो, चलिए हम आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saiyaara film These 3 biggest mistakes you will not noticed them

Saiyaara Three Mistakes

Saiyaara Three Mistakes: साल 2013 में आई मोहित सूरी की म्यूजिकल-रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. जी हां, आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को इसके इमोशंस, गाने और अभिनय के लिए काफी सराहना मिली थी. वहीं अब लगभग 12 साल बाद मोहित सूरी ‘सैयारा’ लेकर आए हैं. भले ही फिल्म का नाम बदला गया हो, लेकिन ये ‘आशिकी 2’ की अगली किस्त मानी जा रही है.

Advertisment

बता दें, इस फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया है, और उनकी एक्टिंग को लेकर काफी तारीफें हो रही हैं. वहीं, अनीत पड्डा ने भी बानी के किरदार में दमदार परफॉर्मेंस दी है. हालांकि, उनके कुछ बोल्ड सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बनी हुई है. लेकिन इन सबके बीच फिल्म में कुछ ऐसी खामियां हैं जो दर्शकों को खटक सकती हैं.

अल्जाइमर को ‘सहूलियत’ के हिसाब से दिखाया

फिल्म में अनीत पड्डा द्वारा निभाया गया किरदार बानी, अल्जाइमर की बीमारी से पीड़ित दिखाया गया है. हालांकि, जिस तरह से इस बीमारी के लक्षणों को दिखाया गया है, वो बेहद अव्यवस्थित और फिल्म की जरूरतों के हिसाब से मनगढ़ंत लगता है. कभी अचानक बानी की याददाश्त चली जाती है, और अगले ही सीन में वो सब कुछ याद भी कर लेती है. इसके बावजूद वो एक अनजान शहर में अकेले रह रही होती है, जहां वो किसी को नहीं जानती और न ही कोई उसे जानता है. इस हिस्से में कहानी की विश्वसनीयता कमजोर पड़ती है.

किरदारों की बैकस्टोरी में अधूरापन

अहान पांडे द्वारा निभाया गया कृष कपूर का किरदार फिल्म की शुरुआत में गुस्सैल और चिड़चिड़ा दिखाया गया है, लेकिन फिल्म में उनके अतीत को साफ रूप से नहीं दिखाया गया है. वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि महज एक गाने के दौरान वो अपने पूरे ट्रॉमा से उबर जाते हैं और बानी के साथ रोमांस शुरू हो जाता है. वहीं, बानी का खुद का अतीत भी दर्दनाक है, लेकिन इन दोनों किरदारों की इमोशनल लेयर्स को गहराई से एक्सप्लोर नहीं किया गया है.

दोहराव महसूस कराती है ‘सैयारा’ की कहानी

वहीं ‘आशिकी 2’ की तरह ही ‘सैयारा’ में भी प्रेम के लिए करियर को दांव पर लगाने का ट्रैक देखने को मिलता है. जहां ‘आशिकी 2’ में राहुल जयकर, आरोही के लिए अपने करियर को त्याग देता है, वहीं ‘सैयारा’ में कृष कपूर भी बानी से दूर होकर फिर अपने करियर को छोड़कर उसे ढूंढने निकल पड़ता है. ये दोहराव दर्शकों को कुछ नया महसूस नहीं होने देता.

ये भी पढ़ें: 'शर्म नहीं है क्या', काली माता का गेटअप लेकर बुरी फंसी पायल मलिक, लोगों ने लगाई क्लास, मांगनी पड़ी माफी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Saiyaara Saiyaara Film Saiyaara Box Office Collection Saiyaara Meaning Saiyaara Three Mistakes Saiyaara Three Big Mistakes
      
Advertisment