'शर्म नहीं है क्या', काली माता का गेटअप लेकर बुरी फंसी पायल मलिक, लोगों ने लगाई क्लास, मांगनी पड़ी माफी

Payal Malik Controversy: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक इन दिनों बुरी तरह फंसी हुई हैं. वहीं अब उन्हें सबके सामने माफी भी मांगनी है.

Payal Malik Controversy: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक इन दिनों बुरी तरह फंसी हुई हैं. वहीं अब उन्हें सबके सामने माफी भी मांगनी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Payal Malik trouble for wearing Kali Maa getup people scolded her now she had apologize

Payal Malik Controversy

Payal Malik Controversy: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियां अक्सर अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी के कारण सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे ने हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुके अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह धार्मिक भावनाएं आहत करने से जुड़ी है. 

Advertisment

दरअसल, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने मां काली का गेटअप धारण कर एक वीडियो शूट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के कारण शिवसेना हिंद समेत कई धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई और इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया. जिसके बाद अब पायल मलिक ने सबके सामने इसे लेकर माफी मांगी है. 

पटियाला पहुंचकर मांगी माफी

बता दें, विवाद बढ़ता देख पायल मलिक ने 20 जुलाई को पंजाब के पटियाला स्थित काली माता मंदिर में जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने बयान दिया था कि इस वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इसके बाद पायल ने मंदिर में जाकर हाथ जोड़कर कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. पायल मलिक ने कहा, 'मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. मैं सभी धार्मिक संगठनों से और भक्तों से क्षमा मांगती हूं. आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी.'

अरमान मलिक ने भी मांगी माफी

सिर्फ पायल ही नहीं, उनके पति अरमान मलिक भी पंजाब के खरड़ स्थित शिव सागर महाकाली मंदिर पहुंचे और उन्होंने भी अपने आचरण के लिए क्षमा याचना की. उन्होंने संगठनों से अपील की कि इसे जानबूझकर की गई गलती न समझा जाए.

बेटी की भक्ति में लिया मां काली का रूप

वहीं पायल मलिक ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बेटी तूबा मां काली की बड़ी भक्त है और हर समय माता का नाम जपती रहती है. पायल ने बताया कि उन्होंने ये रूप अपनी बेटी को खुश करने के लिए धारण किया था. उन्होंने कहा, 'मेरे मन में कोई गलत भावना नहीं थी. पर मुझे अब अपनी गलती का एहसास है.'

वीडियो पहले ही हटा दिया गया था

इसके साथ ही पायल ने ये भी बताया कि विवादित वीडियो 3 महीने पहले ही डिलीट कर दिया गया था, जब उन्हें खुद भी ये महसूस हुआ कि इस तरह की प्रेजेंटेशन भावनाओं को आहत कर सकती है. उन्होंने कहा, 'वीडियो डालने के बाद ही मुझे समझ आ गया था कि ये सही नहीं है, इसलिए मैंने उसे तुरंत हटा दिया था.'

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स 

वहीं अब पायल मलिक की माफी वाली वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शर्म नहीं है क्या'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'गलती मानना ही सबसे बड़ी माफ़ी है'. तो एक यूजर ने लिखा, 'फेमस के लिए किया है'.

ये भी पढ़ें: इस वजह से Salman Khan ने अपने घर की बालकनी कराई बुलेटप्रूफ? सुनकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Armaan Malik Armaan Malik Troll Payal Malik Payal Malik Controversy
      
Advertisment