इमरान हाशमी संग इंटीमेट सीन दे चुकी है 'सैयारा' डायरेक्टर की पत्नी, जानें अब क्या कर रहीं?

Mohit Suri Wife: मोहित सूरी इन दिनों अपनी निर्देशित फिल्म सैयारा को लेकर सुर्खिंयों में हैं. ऐसे में सब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है डायरेक्टर की पत्नी?

Mohit Suri Wife: मोहित सूरी इन दिनों अपनी निर्देशित फिल्म सैयारा को लेकर सुर्खिंयों में हैं. ऐसे में सब उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाह रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन है डायरेक्टर की पत्नी?

author-image
Sezal Thakur
New Update
mohit suri

Mohit Suri Wife Photograph: (Social Media)

Mohit Suri Wife: मोहित सूरी  की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) का क्रेज दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. लोग कह रहे हैं कि मोहित सूरी रोमांटिक फिल्म में लोगों को कभी निराश नहीं करते हैं. ऐसे में हर कोई अब मोहित सूरी की लव लाइफ के बारे में जानना चाह रहा है कि एक्टर की पत्नी कौन है क्या करती हैं. तो बता दें, कि मोहित सूरी की पत्नी भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) संग फिल्मों में देखा जा चुका है. चलिए जानते हैं उनके बारे में-

Advertisment

कौन है मोहित सूरी की पत्नी? 

मोहित सूरी की पत्नी और कोई नहीं, इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'अक्सर' और 'जहर' में दिखने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) हैं. उदिता ने साल 2003 में फिल्म 'पाप' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम (John Abrham) के साथ दिखी थीं. इसके बाद वो फिल्म 'अक्सर' और 'जहर' जैसी फिल्मों में इमरान हाशमी संग इंटीमेट सीन करती नजर आई थी. इन फिल्मों से उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस की पहचान मिली थी. इसके बाद हसीना का डायरेक्टर मोहित सुरी संग अफेयर शुरू हो गया था और दोनों ने साल 2013 में शादी की थी. 

अब क्या कर रहीं एक्ट्रेस 

डायरेक्टर मोहित सुरी संग शादी करने के बाद उदिता गोस्वामी ने फिल्मों से किनारा कर लिया और वो फिर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2012 में  डायरी ऑफ बटरफ्लाई में देखा गया था. वहीं, अब एक्ट्रेस  डीजे बन चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सैयारा रिलीज के दौरान एक्ट्रेस को सालों बाद पति मोहित सुरी संग देखा गया था. ब्लैक वन ऑफ शोल्डर जंपसूट में वो काफी स्टनिंग लग रही थी.

ये भी पढ़ें- इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बड़ा उलट-फेर, 'तारक मेहता' को पीछे छोड़ नंबर 1 बना ये शो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Mohit Suri Mohit Suri Films udita goswami Udita Goswami news मनोरंजन न्यूज़ Saiyaara mohit suri wife
      
Advertisment