‘Saiyaara’ ने तोड़ा सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड, 5वें दिन 150 करोड़ के करीब पहुंची

Saiyaara Box Office Collection Day 5: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने पांचवे दिन कितने करोड़ की कमाई की.

Saiyaara Box Office Collection Day 5: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने पांचवे दिन कितने करोड़ की कमाई की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
saiyaara (7)

saiyaara Photograph: (Social Media)

Saiyaara Box Office Collection Day 5: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ दुनियाभर में धमाल मचा रही हैं. खासतौर पर यंग जनरेशन इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म की दीवानी हो गई है. करीब 50 से 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. रिलीज के चार दिन में ही सैयारा ने अपने बजट से दोगुना कलेक्शन कर लिया था. वहीं, अब फिल्म ने पांचवे दिन कितने करोड़ कमाए, चलिए जानतें हैं.

Advertisment

सैयारा पांचवे दिन का कलेक्शन

डायरेक्टर मोहित सूरी  की फिल्म सैयारा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को जिस तरह से दर्शकों का शानदार रिस्पॉनस मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि ये जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म ने अपने आपनिंग डे पर  21.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरी दिन  26 और तीसरे दिन  35.75 करोड़ कमाए थे. चौथे दिन ‘सैयारा’ ने 24 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबकि, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पांचवें दिन 25 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन करीब 132.25 करोड़ रुपये हो गया है.

सलमान की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड 

सैयारा कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना रही हैं. अब रिलीज के पांचवें दिन फिल्म ने  132 करोड़ से ज्यादा कमाई करने के बाद सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर को पीछे कर दिया है. कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक, सिकंदर (Sikandar) के लाइफटाइम ग्रास कलेक्शन 129.95 करोड़ का था, जिसे पीछे करते हुए सैयारा साल 2025 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अगर इसी तरह चलता रहा तो फिल्म जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को भी पीछे कर देगी. 

ये भी पढ़ें- फैक्ट्री में काम करता था ये एक्टर, डेब्यू के बाद 4 साल फ्लॉप रहा करियर, फिर ऐसे बना 350 करोड़ का मालिक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Saiyaara ahaan panday aneet padda Saiyaara Film Saiyaara Box Office Collection saiyaara song
      
Advertisment