/newsnation/media/media_files/2025/07/22/saiyaara-box-office-collection-day-4-ahaan-panday-aneet-padda-bumper-earning-on-monday-surprised-eve-2025-07-22-08-20-33.jpg)
Saiyaara Box Office Collection Day 4
Saiyaara Box Office Collection Day 4: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में 105.75 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर लिया है, जो सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों की कई फिल्मों से भी आगे निकल चुका है.
सोमवार को की ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई
‘सैयारा’ की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसने अपने ओपनिंग डे (21.5 करोड़ रुपये) से पहले सोमवार (22.5 करोड़ रुपये) को ज्यादा कमाई की, जो बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेंड से बिल्कुल उलट है. आमतौर पर सोमवार को कलेक्शन में गिरावट आती है, लेकिन ‘सैयारा’ का चार्म दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
चार दिनों का घरेलू कलेक्शन
वहीं बात करें भारत में ‘सैयारा’ के कलेक्शन की तो, वो कुछ इस तरह है. पहला दिन (गुरुवार, 18 जुलाई) 21.5 करोड़. दूसरा दिन (शनिवार, 20 जुलाई) 26 करोड़. तीसरा दिन (रविवार, 21 जुलाई) 35.75 करोड़. चौथा दिन (सोमवार, 22 जुलाई) 22.5 करोड़ है. वहीं फिल्म की कुल कमाई 105.75 करोड़ हो चुकी है.
'कबीर सिंह' को पछाड़ा, बिना प्रमोशन के रिकॉर्ड कलेक्शन
इसके साथ ही फिल्म ने शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 20.21 करोड़ की कमाई की थी. वहीं ‘सैयारा’ ने पहले तीन दिन में ही 83.25 करोड़ रुपये कमा लिए, जबकि ‘कबीर सिंह’ तीन दिन में 70.83 करोड़ तक ही पहुंच पाई थी. खास बात ये है कि ‘सैयारा’ को न तो प्रमोशन मिला और न ही कलाकारों ने इंटरव्यू या मीडिया इंटरैक्शन किए, फिर भी इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी जबरदस्त रही कि दर्शक थिएटरों में उमड़ पड़े.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी धमाकेदार
वहीं 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 117 करोड़ रुपये और ओवरसीज में 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी फिल्म ने लागत से दोगुनी से ज्यादा कमाई पहले वीकेंड में ही कर ली.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी Bigg Boss के घर में जाने का देखते हैं सपना? तो इस तरह मिल सकती है एंट्री