Bigg Boss House: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ भारत के सबसे चर्चित और विवादित शोज में से एक है. इस शो के चाहने वाले भी बहुत हैं और इसकी निंदा करने वाले भी, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये शो सभी की चर्चा का टॉपिक जरूर होता है. शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ‘बिग बॉस’ के बारे में सुना न हो या कभी देखा न हो. वहीं कई फैंस का सपना भी होता है कि वो भी एक दिन ‘बिग बॉस’ के घर का हिस्सा बनें. ऐसे में अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो आपके लिए ये सपना हकीकत बन सकता है. तो चलिए जानते हैं कैसे?
कॉमनर्स की वापसी का इंतजार करें
‘बिग बॉस’ में आम लोगों यानी कॉमनर्स को शामिल करने की शुरुआत सीजन 10 में हुई थी. इसके बाद सीजन 11 और 12 में भी आम चेहरे नजर आए थे. हालांकि, बाद में शो पूरी तरह से सेलेब्रिटी-बेस्ड हो गया. अब खबरें हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले नए सीजन में एक बार फिर कॉमनर्स को मौका दिया जा सकता है.
अगर आप भी इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आपको मेकर्स द्वारा रखे गए ऑडिशन और टेस्ट को पास करना होगा और अपनी पर्सनैलिटी से उन्हें इंप्रेस करना होगा.
सोशल मीडिया पर बढ़ाएं अपनी पॉपुलैरिटी
अब सिर्फ टीवी या फिल्मी सितारों को ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को भी बिग बॉस में एंट्री दी जा रही है. उदाहरण के तौर पर मनीषा रानी, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) और लवकेश कटारिया जैसे डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स अपनी लोकप्रियता के दम पर इस शो का हिस्सा बन चुके हैं.
अगर आप भी रील्स, यूट्यूब वीडियोज या शॉर्ट कंटेंट के जरिए अच्छी खासी फॉलोइंग बना लेते हैं, तो मेकर्स का ध्यान आप पर जा सकता है. चर्चा है कि इस बार अपूर्वा मखीजा और मिस्टर फैसू भी ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकते हैं, जिन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया से ही हासिल की है.
कंट्रोवर्सी भी बन सकती है रास्ता
वहीं ‘बिग बॉस’ की पहचान कंट्रोवर्शियल कंटेंट और पर्सनैलिटी से भी जुड़ी है. शो में अक्सर वही सेलेब्स या इन्फ्लुएंसर्स चुने जाते हैं जो किसी विवाद में घिरे रहते हैं या जिनका नाम किसी न किसी चर्चा में हो.
रजत दलाल, वायरल वड़ा पाव गर्ल (चंद्रिका गेरा दीक्षित) और पुनीत सुपरस्टार जैसे नाम इस वजह से शो में शामिल किए गए क्योंकि वो लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में, अगर आप भी किसी विवादित मुद्दे का हिस्सा बनते हैं (बिना किसी गैरकानूनी गतिविधि के), तो आपकी चर्चा और पहचान शो तक पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें: विनोद खन्ना ने सरेआम खोल दिया था इस एक्ट्रेस का ब्लाउज, खूब चर्चा में आया था ये बोल्ड सीन