Saiyaara एक्ट्रेस Aneet Padda के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, जानकर नहीं होगा यकीन

Aneet Padda Made Big Record: अनीत पड्डा ने सैयारा फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. वहीं अब एक और बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है.

Aneet Padda Made Big Record: अनीत पड्डा ने सैयारा फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. वहीं अब एक और बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saiyaara actress Aneet Padda made big record you won't believe it after knowing (1)

Aneet Padda Made Big Record

Aneet Padda Made Big Record: मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ इस समय हर तरफ छाई हुई है. इसके साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. वहीं 'सैयारा' को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही है. वहीं इस फिल्म में अनीत पड्डा ने लीड रोल निभाया है. उन्होंने अपने वाणी बत्रा के किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीं इस फिल्म के साथ अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया है, और अब उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर क्या है सीओ रिकॉर्ड? 

अनीत पड्डा ने रचा इतिहास

Advertisment

आपको बता दें कि ‘सैयारा’ ने अपने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस आंकड़े के साथ अनीत पड्डा बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी डेब्यू लीड एक्ट्रेस बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड बाकी पॉपुलर एक्ट्रेसेस के नाम था, लेकिन अनीत ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.

लीड डेब्यू एक्ट्रेसेस की टॉप लिस्ट

वहीं बात करें उन टॉप 5 एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने लीड रोल में डेब्यू किया और पहले दिन की कमाई के आधार पर टॉप पर रहीं तो वो कुछ इस तरह हैं...

पहले नंबर पर अनीत पड्डा - ‘सैयारा’ 22 करोड़

दूसरे नंबर पर अनन्या पांडे - ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 12.06 करोड़

तीसरे नंबर पर तारा सुतारिया - ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 12.06 करोड़

चौथे नंबर पर जान्हवी कपूर - ‘धड़क’ 8.71 करोड़

पांचवे नंबर पर आलिया भट्ट - ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ 7.48 करोड़

हर तरफ हो रही अनीत पड्डा की चर्चा

जहां आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर जैसी एक्ट्रेसेस को बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है, वहीं अनीत पड्डा ने अपने डेब्यू के साथ ही इन दिग्गजों को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ये उनके करियर की एक धमाकेदार शुरुआत है और इस रिकॉर्ड ने उन्हें इंडस्ट्री की नई सनसनी बना दिया है. जी हां, 'सैयारा' में अनीत पड्डा की परफॉर्मेंस, स्क्रीन प्रेज़ेंस और इमोशनल डायलॉग डिलीवरी को खूब सराहा जा रहा है. वाणी बत्रा के किरदार में उन्होंने जिस गहराई से भावनाएं दिखाई हैं, उसने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में भेदभाव पर छलका Nushrratt Bharuccha का दर्द, मेल एक्टर्स को लेकर कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Saiyaara Actress Aneet Padda aneet padda Aneet Padda Rules Box Office Aneet Padda Made Big Record
Advertisment