Saiyaara नहीं, बल्कि इस फिल्म से Aneet Padda ने किया था बॉलीवुड डेब्यू, काजोल संग आ चुकी हैं नजर

Aneet Padda: 'सैयारा' फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं अनीत पड्डा की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है. तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

Aneet Padda: 'सैयारा' फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं अनीत पड्डा की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है. तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saiyaara actress Aneet Padda Bollywood debut with Kajol this movie know her all details

Aneet Padda

Aneet Padda: सैयारा (Saiyaara) फिल्म इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई. ये फिल्म 18 जुलाई यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनके साथ लीड रोल में अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म सैयारा दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. अनीत पड्डा की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है. तो ऐसे में चलिए हम आपको अनीत पड्डा के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

कौन हैं अनीत पड्डा?

आपको बता दें कि अनीत पड्डा का जन्म पंजाब में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कालोज स्टारर फिल्म 'सलाम वेंकी' से की थी. 2022 में रिलीज हुई 'सलाम वेंकी' में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया था. इसके बाद 2024 में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में रूही आहूजा की भूमिका से उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी पहचान बनाई. 

वहीं अनीत ने फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वो फैशन, फिटनेस और ट्रैवल से जुड़ी चीजें शेयर करती हैं. उनकी एक्टिंग स्टाइल को नेचुरल और एक्सप्रेसिव माना जाता है. वो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रही हैं.

सिंगर और सॉन्गराइटर भी हैं अनीत पड्डा

इसके साथ ही बता दें कि अहान पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा हैं का बॉलीवुड से कोई सीधे तौर पर नाता नहीं हैं. मगर अपने टेलेंट के दम पर यहां तक पहुंची हैं. वहीं एक्टिंग के अलावा अनीत पड्डा म्यूजिक में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं. वह सिंगर और सॉन्गराइटर भी हैं. वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में उनकी आवाज की खनक भी सुनने को मिली थी.

सैयारा बनी टर्निंग पॉइंट

ऐसे में अनीत पड्डा अब मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की लीड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और उन्होंने इस रोल को हासिल किया. अब वह चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे के साथ लीड रोल में हैं. सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है जो आशिकी 2 और एक विलेन के लिए फेमस हैं.

ये भी पढ़ें: प्रीमैच्योर पैदा हुए थे 'सैयारा' के अहान पांडे, देखकर बेहोश हो गई थी मां, बोलीं- 'चूहे जैसा था'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Saiyaara ahaan panday aneet padda Saiyaara Film Saiyaara Review
      
Advertisment