'सैयारा' वाले अहान पांडे हैं रणबीर कपूर के फैन, एक्टर की पुरानी वीडियो से मिला सबूत

Ahaan Panday-Ranbir Kapoor: सैयारा एक्टर अहान पांडे की दुनिया दीवानी हो रही है, वो किसके फैन है. दरअसल, अहान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इसका सबूत मिल गया है.

Ahaan Panday-Ranbir Kapoor: सैयारा एक्टर अहान पांडे की दुनिया दीवानी हो रही है, वो किसके फैन है. दरअसल, अहान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इसका सबूत मिल गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ahaan Panday-Ranbir Kapoor

Ahaan Panday-Ranbir Kapoor Photograph: (Social Media)

Ahaan Panday-Ranbir Kapoor: सैयारा (Saiyaara) एक्टर अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. सिर्फ पांच दिनों में ही ये फिल्म कमाई में 150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. फिल्म की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. खासतौर पर अहान की फैन फॉलोइंग काफी बड़ गई है. लेकिन क्या आपको पता है कि जिसकी दुनिया दीवानी हो रही है, वो किसके फैन है. दरअसल, अहान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इसका सबूत मिल गया है.

Advertisment

रणबीर के फैन हैं अहान

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने अहान पांडे का एक पुराना वीडियो शेयर की है जिसमें वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के गानों पर उन्हीं की तरह एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.  3.50 मिनट की इस वीडियो में अहान पांडे रणबीर के अलग-अलग किरदारों की मिमिक्री कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अहान पांडे रणबीर की फिल्म ये जवानी है दीवानी का डायलोग मारते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अहान चन्ना मेरेया गाते और बर्फी, संजू फिल्म के सीन पर भी मिमिक करते नजर आ रहे हैं. इसे देख ये साफ लग रहा है कि वो एक्टर के फैन हैं.

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

वहीं, अब अहान का वीडियो देखने के बाद लोग रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा- 'अहान पांडे रणबीर कपूर के फैन हैं, मुझे पता था कि उन्हें कुछ महान मिलेगा'. बता दें, इससे पहले अहान के लुक को रणबीर कपूर से कंपेयर भी किया जा रहा था. वहीं, सैयार की बात करें तो फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं.  लोग इस फिल्म को आशिकी 2 से कंपेयर कर रहे हैं. फिल्म में अहान के साथ लीड रोल में  अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आ रही हैं और फिल्म को मोहित सूरी (Mohit Suri) ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- अंदर से ऐसा दिखता है 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे का 4 मंजिला घर, हर जगह हैं पेड़-पौधे

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranbir Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज Saiyaara ahaan panday
      
Advertisment