कौन हैं सायरा बानो की नातिन, जो उनसे से भी ज्यादा दिखती हैं खूबसूरत, कभी मां लड़ा चुकी हैं सलमान खान संग इश्क

Saira banu granddaughter looks alike her: सायरा बानो Saira Banu 60 के दशक की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस मानी जाती हैं. वहीं उनकी नातिन भी कुछ कम खूबसूरत नहीं दिखती हैं. उनकी तस्वीरें देख आप भी कहेंगे ये बिल्कुल सायरा जैसी दिखती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-12T153441.672

कौन हैं सायरा बानो की खूबसूरत नातिन? 

Saira banu granddaughter looks alike her: सायरा बानो (Saira Banu) 60 के दशक की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक थीं. नजाकत-नफासत के बीच पली-बढ़ी सायरा ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें ग्लैमरस गुड़िया कह कर बुलाया जाता था. सायरा अपने जवानी के दिनों में बेहद डेलीकेट और कमसिन सी दिखती थीं. सुबोध मुखर्जी की फिल्म ‘जंगली’ (Junglee) से डेब्यू करने वाली लीजेंड एक्ट्रेस सायरा की मासूमियत और शोखी सिल्वर स्क्रीन पर दिखी तो कई फिल्मी मैगजीन के कवरपेज पर छपने लगीं. हर तरफ सायरा की खूबसूरती के चर्चे होने लगे.

Advertisment

कौन हैं सायरा बानो की खूबसूरत नातिन? 

हालांकि, इस उम्र में भी सायरा का चार्म कम नहीं हुआ है. 80 की उम्र में भी उनका अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है. वहींं आपको जानकर हैरानी होगी की सायरा की एक नातिन हैं, जो काफी हद तक उनके जैसी ही दिखती हैं. उनकी खूबसूरती भी देख हर किसी की निगाहें थम सी जाती हैं.

हम बात कर रहे हैं सायशा की, जो सायरा की खूबसूरत भतीजी शाहीन बानो की बेटी हैं. बता दें कि शाहीन भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने भी अपनी बुआ की तरह ही फिल्मों में अपना करियर चुना, लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और फैमिली लाइफ पर ध्यान देने लगीं.

मां रह चुकी हैं सलमान खान की गर्लफ्रेंड

शाहीन बानो के बारे में ऐसी भी चर्चा थी कि वह सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं, जब वह फिल्मों में नहीं थे. दोनों ने फिल्म मैंने प्यार किया के लिए साथ में ऑडिशन दिया था, लेकिन शाहीन सेलेक्ट नहीं हुईं. भले ही शाहीन अपनी बुआ की तरह फिल्मों में नाम नहीं कमा पाईं, लेकिन उनकी बेटी सायशा साउथ की फिल्मों की स्टार हैं, जो बेहद खूबसूरत और हसीन हैं. सायशा फिल्म 'शिवाय' में अजय देवगन के साथ भी काम कर चुकी हैं. वहीं सायशा के पिता सुमीत सहगल हैं, जो बाॅलीवुड के जाने माने एक्टर हैं.

खूबसूरती में सायरा बानो को देती हैं टक्कर 

सायशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर आर्या से शादी की है. आर्या उनसे 17 साल बड़े हैं. बता दें कि सायशा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जिनमें उन्की खूबसूरती देख हर किसी की निगाहें थम जाती हैं. वहीं कुछ लोग तो सायशा की तुलना उनकी बुआ सायरा बानो तक से करते दिखाई देते हैं. 

ये भी पढ़ें- OTT में डेब्यू करने जा रहे 'मुन्ना भाई' के डायरेक्टर, इस सीरीज के साथ बेटे को भी करेंगे लॉन्च

Saira Banu Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Dilip Kumar Saira Banu bollywood latest news in hindi saira banu granddaughter looks like her latest entertainment news dilip kumar granddaughter sayyeshaa saigal photo हिंदी में मनोरंजन की खबरें sayyeshaa saigal
      
Advertisment