OTT में डेब्यू करने जा रहे 'मुन्ना भाई' के डायरेक्टर, इस सीरीज के साथ बेटे को भी करेंगे लॉन्च

Rajkumar Hirani OTT Debut: मुन्ना भाई एमबीबीएस से लेकर पीके जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें निर्देशक राजकुमार हिरानी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, वो अपने बेटे को भी लॉन्च करेंगे.

Rajkumar Hirani OTT Debut: मुन्ना भाई एमबीबीएस से लेकर पीके जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें निर्देशक राजकुमार हिरानी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, वो अपने बेटे को भी लॉन्च करेंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rajkumar hirani

Image Source- Social Media

Rajkumar Hirani OTT Debut: आज के समय ओटीटी की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. हर कोई अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ फिल्म मेकर्स भी अब ओटीटी की दुनिया में कदन रख रहे हैं. पहले करण जौहर, फिर लेकर संजय लीला भंसाली और अब  मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munnabhai MBBS) से लेकर पीके (PK) और डंकी (Dunki) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें निर्देशक राजकुमार हिरानी भी ओटीटी पर डेब्यू (Rajkumar Hirani OTT Debut) करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं, वो अपने बेटे को भी लॉन्च करेंगे.

Advertisment

ओटीटी डेब्यू कर रहे राजकुमार हिरानी 

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया है. शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में काम करने के बाद डायरेक्टर ओटीटी की ओर बढ़ गए है और नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज की कहानी राजकुमार हिरानी ने ही लिखी है. सीरीज का नाम 'प्रीतम पेड्रो' बताया जा रहा है, जिसमे लीड रोल में एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) नजर आएंगे. इस सीरीज को लेकर उन्होंने कहा- 'कोविड काल के दौरान मेरे पास कई शॉर्ट स्टोरी आई थी. मुझे लगा कि उस पर वेब सीरीज बन सकती है, क्योंकि यह बड़ी कहानी है. दूसरा यह सिनेमा के लिए नहीं है. यह दो घंटे की कहानी में फिट नहीं होती. सब वेब सीरीज देख रहे हैं, तो हमें लगा कि हम भी करके देखते हैं. 

बेटे को करेंगे लॉन्च

बता दें, राजकुमार हिरानी अकेले डेब्यू नहीं कर रहे हैं, वो अपने बेटे वीर हिरानी (Vir Hirani) को भी लॉन्च करने जा रहे हैं. वीर सीरीज में तकनीकी विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे. सीरीज में वीर हिरानी और विक्रांत मैसी के अलाना अरशद वारसी (Arshad Warsi) भी मुख्य रोल में नजर आएंगे. सीरीज के बारे में बात करते हुए राजकुमार हिरानी ने ये भी बताया था कि इसकी कहानी काफी अलग है, और उन्होंने इस पर चांस लिया. वहीं, इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये सीरीज  जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जा सकती है. हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

जब करियर के पीक पर थे अमिताभ बच्चन उसी टाइम फिल्मी मैग्जीन्स ने लगा दिया था उन पर बैन

हॉट ड्रेस में दिखीं अक्षरा सिंह, भोजपुरी हसीना का लेटेस्ट लुक देख बन गया फैंस का दिन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Vikrant Massey latest entertainment news latest news in Hindi rajkumar hirani मनोरंजन न्यूज़ raj kumar hirani web series vir hirani
      
Advertisment