जब करियर के पीक पर थे अमिताभ बच्चन उसी टाइम फिल्मी मैग्जीन्स ने लगा दिया था उन पर बैन

Amitabh Bachchan News: जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के पीक पर थे, तब कुछ फिल्म मैग्जीन्स ने उन्हें बैन कर दिया था. वजह इतनी चौंकाने वाली थी कि जानकर हर कोई हैरान रह गया. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
amitabh bachchan banned by film magazines

Amitabh Bachchan Photograph: (News Nation)

Amitabh Bachchan News: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सदी का महानायक कहा जाता है और उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब बिग बी अपने करियर के शिखर पर थे, उसी समय कुछ फिल्म मैग्जीन्स ने उन पर बैन लगा दिया था. यह घटना 1975 की इमरजेंसी (Emergency) के बाद की है और इसकी वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

Advertisment

फिल्म मैग्जीन्स ने क्यों किया था बैन

फिल्म क्रिटिक और राइटर भारती एस. प्रधान ने एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब इमरजेंसी खत्म हुई, तो कुछ फिल्म मैग्जीन्स ने मिलकर अमिताभ बच्चन को बायकॉट करने का फैसला किया. इसकी वजह यह थी कि उन्हें लगता था कि अमिताभ बच्चन, वीसी शुक्ला और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ एक समूह का हिस्सा हैं, जो मीडिया की कॉपी को ब्लू-पेंसिल यानी सेंसर करवा रहे थे.

मैग्जीन में नाम तक नहीं लिया जाता था

इस बायकॉट का असर इतना ज्यादा था कि फिल्म मैग्जीन्स ने अमिताभ बच्चन का नाम तक छापना बंद कर दिया था. भारती प्रधान ने बताया कि अगर किसी फिल्म में हेमा मालिनी के साथ अमिताभ बच्चन होते, तो उनके नाम की जगह सिर्फ कॉमा (,) लगाया जाता था. पत्रिका में उनका नाम लिखने तक से परहेज किया जाता था.

ग्रुप फोटो में खड़े होते थे किनारे

अमिताभ बच्चन को इस स्थिति की जानकारी थी. प्रधान ने बताया कि जब ग्रुप फोटो ली जाती थी, तो बिग बी खुद फोटो में दाईं या बाईं ओर खड़े हो जाते थे ताकि अगर किसी मैग्जीन को उनकी फोटो काटनी पड़े तो आसानी से कट सके. उन्होंने खुद कहा था कि 'मैं इसीलिए किनारे खड़ा होता हूं ताकि फोटो को आसानी से क्रॉप किया जा सके.'

फैंस के लिए हैरान करने वाला किस्सा

यह किस्सा आज भी फैंस के लिए हैरान करने वाला है. जिस शख्स ने बॉलीवुड को इतने सुपरहिट फिल्में दीं, उसी को एक वक्त पर मीडिया का ऐसा बायकॉट झेलना पड़ा. लेकिन बिग बी ने हर मुश्किल का डटकर सामना किया और आज भी वे इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित कलाकारों में गिने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता' जब आमिर खान ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर दिया था ऐसा रिएक्शन

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें amitabh bachchan news Emergency 1975 amitabh bachchan news in hindi बॉलीवुड अपडेट latest entertainment news बॉलीवुड अभिनेता
      
Advertisment