'मुझे फर्क नहीं पड़ता' जब आमिर खान ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी पर दिया था ऐसा रिएक्शन

Aamir khan vs Shah Rukh Khan: आमिर खान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी उन्हें तब खतरे की तरह लगती अगर उन्हें भी उतना ही प्यार और सम्मान नहीं मिला होता. उन्होंने बॉक्स ऑफिस हिट्स को स्टारडम का पैमाना मानने से इनकार किया.

Aamir khan vs Shah Rukh Khan: आमिर खान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी उन्हें तब खतरे की तरह लगती अगर उन्हें भी उतना ही प्यार और सम्मान नहीं मिला होता. उन्होंने बॉक्स ऑफिस हिट्स को स्टारडम का पैमाना मानने से इनकार किया.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Aamir Khan Shah Rukh Khan Images

आमिर खान और शाहरुख खान Photograph: (News Nation)

Aamir khan vs Shah Rukh Khan: बॉलीवुड में जब भी सुपरस्टार्स की तुलना होती है तो आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम अक्सर सामने आता है. दोनों के बीच फैंस के बीच चर्चाएं तो चलती रहती हैं लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में खुद आमिर खान ने शाहरुख की पॉपुलैरिटी को लेकर दिलचस्प बयान दिया था.

Advertisment

शाहरुख की लोकप्रियता से मुझे फर्क नहीं पड़ता: आमिर खान 

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था कि अगर उन्हें भी दर्शकों से उतना ही प्यार और सम्मान नहीं मिला होता जितना शाहरुख खान को मिल रहा है, तो शायद वो खुद को असुरक्षित महसूस करते. लेकिन उन्होंने साफ किया कि उन्हें भी दर्शकों से वही प्यार मिल रहा है और इस वजह से उन्हें शाहरुख की लोकप्रियता से कोई खतरा नहीं लगता.

आमिर खान का बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर तंज

आमिर ने शाहरुख के लगातार दो हिट्स – 'बाज़ीगर' और 'डर' की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये सिलसिला पहले भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि अनिल कपूर को 'तेज़ाब' के बाद यही पॉपुलैरिटी मिली थी और सलमान खान को भी 'मैने प्यार किया' के बाद यही रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि सिर्फ हिट फिल्में ही किसी स्टार की असली लोकप्रियता तय करती हैं.

स्टारडम के लिए जरूरी है लॉन्ग टर्म कनेक्शन

आमिर ने आगे कहा कि बॉक्स ऑफिस पर हिट होना सिर्फ एक फेज होता है. उन्होंने कहा – "शाहरुख के लिए जो 'मास हिस्टीरिया' इस वक्त है, वह स्वाभाविक है. ऐसा हर हीरो के साथ होता है जब कोई फिल्म हिट होती है." उन्होंने यह भी कहा कि 'दिल', 'कयामत से कयामत तक' और 'हम हैं राही प्यार के' जैसी फिल्मों के बाद उन्हें भी यही रिस्पॉन्स मिला था.

'कोई बड़ी बात नहीं है ये पॉपुलैरिटी की वेव'

आमिर खान ने अंत में कहा कि ये जो पॉपुलैरिटी की लहर होती है, वो हर हिट फिल्म के बाद आती है. इसे स्टारडम का स्थायी पैमाना नहीं माना जा सकता. उनके मुताबिक, असली स्टारडम लंबे समय तक दर्शकों से जुड़े रहने से आता है, ना कि सिर्फ कुछ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स से.

ये भी पढ़ें: फिल्ममेकर हंसल मेहता बोले- अब वक्त है बॉलीवुड को रीसेट करने का, प्रोड्यूसर्स को दी ये सलाह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood latest news in hindi aamir khan vs shah rukh khan box office debate bollywood throwback stories
      
Advertisment