फिल्ममेकर हंसल मेहता बोले- अब वक्त है बॉलीवुड को रीसेट करने का, प्रोड्यूसर्स को दी ये सलाह

फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने बॉलीवुड में टैलेंट की कमी और स्टार कल्चर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अब इंडस्ट्री को रीसेट की जरूरत है. उन्होंने सुझाव दिया कि अब समय है टैलेंट में निवेश करने का. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Hansal Mehta Image

हंसल मेहता ने कहा- स्टार नहीं टैलेंट में निवेश करें प्रोड्यूसर्स Photograph: (News Nation)

बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने एक बार फिर इंडस्ट्री की स्थिति पर अपनी बेबाक राय रखी है. इस बार उन्होंने स्टार कल्चर और टैलेंट की अनदेखी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बॉलीवुड को अब एक 'रीसेट' (Reset) की जरूरत है. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर्स और इंडस्ट्री के लोगों से अपील की है कि अब वक्त आ गया है जब स्टार्स की जगह असली टैलेंट में निवेश किया जाए.

Advertisment

स्टारडम से ऊपर है टैलेंट

हंसल मेहता ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फिल्मों की क्वालिटी तभी सुधरेगी जब हम सिर्फ बड़े नामों के पीछे न भागें, बल्कि ऐसे कलाकारों और तकनीकी टीम को मौके दें, जिनमें वाकई दम हो. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को कंटेंट के स्तर पर खुद को फिर से परिभाषित करना होगा और नए चेहरों व स्किल्स को प्राथमिकता देनी होगी.

प्रोड्यूसर्स को दिया सुझाव

हंसल मेहता ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अब यह सोचना चाहिए कि सिर्फ स्टार्स के नाम पर फिल्म बनाना कोई गारंटी नहीं है कि वो हिट होगी. दर्शक अब कंटेंट की मांग कर रहे हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर्स से आग्रह किया कि वे टैलेंटेड राइटर्स, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और टेक्नीशियनों में निवेश करें ताकि इंडस्ट्री का स्तर ऊपर उठ सके.

बदल रहे हैं दर्शकों के पसंद के पैमाने

फिल्ममेकर ने यह भी कहा कि आज के दौर में दर्शक बदल चुके हैं. वे सिर्फ बड़े चेहरे नहीं बल्कि अच्छी कहानी और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की बढ़ती विविधता ने भी साबित कर दिया है कि टैलेंट ही असली स्टार है. ऐसे में बॉलीवुड को खुद में बदलाव लाना ही होगा.

पहले भी उठा चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब हंसल मेहता ने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठाए हों. वे पहले भी कई बार इंडस्ट्री की खामियों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. चाहे वह कंटेंट की गिरावट हो या टैलेंट को नजरअंदाज करना, हंसल मेहता हमेशा एक अलग नजरिया रखते आए हैं.

फिलहाल उनके इस बयान को फिल्मी गलियारों में काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और यह चर्चा का विषय बन चुका है कि क्या वाकई अब बॉलीवुड को रीसेट की जरूरत है?

ये भी पढ़ें: कहां हैं फिल्म Veerana की बोल्ड एक्ट्रेस जैस्मिन, क्या है बॉलीवुड से गायब होने की वजह?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hansal mehta latest entertainment news मनोरंजन की खबरें bollywood reset talent over stars hansal mehta news
      
      
Advertisment