सैफ अली खान के बेटे को ये क्या हुआ? हाथ में बैंडेज लगाए इब्राहिम का वीडियो हुआ वायरल

Ibrahim Ali Khan also injured: सोशल मीडिया पर इस वक्त इब्राहिम अली खान का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह घायल नजर आ रहे हैं. अब वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं.

Ibrahim Ali Khan also injured: सोशल मीडिया पर इस वक्त इब्राहिम अली खान का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह घायल नजर आ रहे हैं. अब वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (8)REGVRE

इब्राहिम दिखे घायल

Ibrahim Ali Khan also injured: सैफ अली खान पर हाल ही में एक शख्स ने चाकू से 6 बार ताबड़तोड़ हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इस हमले के बाद सैफ अली खान की सर्जरी तक करनी पड़ी थी, जिसके बाद वह अब बेड रेस्ट पर हैं. आज-कल में वह अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगे.वहीं बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने रविवार को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

आरोपी ने किए कई खुलासे

वहीं आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ने बताया कि सैफ अली खान की बिल्डिंग में ही वो इसलिए चोरी करने गया क्योंकि नीचे  लॉन था, अगर वह  बिल्डिंग पर चढ़ते समय गिरेगा भी तो उसे चोट नहीं लगेगी. आरोपी 1 करोड़ रुपये चोरी करने के इरादे से आया था और ये पैसा लेकर वह बांग्लादेश भागने की तैयारी कर रहा था. एक करोड़ मांगने का जिक्र सैफ की नौकरानी ने भी अपने बयान में किया है.

इब्राहिम दिखे घायल

इन्हीं खुलासों के बीच इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. दरअसल, हाल ही में  इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चोटिल दिख रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम अपने पिता सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल आते हैं. ऐसे में गौर करे तो इब्राहिम जैसे ही अपनी कार से उतरते हैं वो अपना हाथ सहलाते नजर आते हैं. वहीं इब्राहिम के उसी हाथ पर क्रेप बैंडेज भी लगा नजर आ रहा है. अब इब्राहिम के इस वीडियो को देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि सैफ अली खान के साथ-साथ इब्राहिम अली खान को भी चोट लगी है. फिलहाल अभी हम इस खबर कि पुष्टि नहीं करते हैं. ये खबर इस वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लिखी गई है. फिलहाल इब्राहिम अली खान का ये वीडियो चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने लिया महादेव का रुद्र रूप, हाथ में त्रिशूल माथे पर भस्म...कुछ ऐसा दिखा अवतार

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news ibrahim ali khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked with knife saif ali khan attack Saif Ali Khan Attack Case Saif Ali Khan attacker
      
Advertisment