Saif Ali Khan Video: सैफ अली खान बॉलीवुड के वो उन एक्टर्स में से एक हैं, जो हमेशा टशन के साथ घर से बाहर निकलते हैं. कई बार वो पैपराजी से इरीटेट भी हो जाते हैं. पिछले कुछ समय से एक्टर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर चर्चा में बने हुए थे. हालांकि एक्टर की हेल्थ अब पहले से काफी अच्छी है वो काम पर भी लौट गए है. हाल ही में एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्टर ब्लू कलर की जैकेट पहने नजर आए, जिसमें मरून और कई अन्य कलर से डिजाइन बनाया गया था. एक्टर के लुक को देख अब यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
सैफ अली खान का लुक वायरल
सैफ अली का जो वीडियो (Saif Ali Khan Video) सामने आया है, उसमें एक्टर ब्लू कलर की जैकेट पहने दिखें. इसके साथ एक्टर ने जीन्स और बूट्स पहने थे और आंखों में चश्मा लगाया हुआ था. एक्टर के लुक को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'करीना के कपड़े क्यों पहन लिए.' दूसरे ने लिखा- 'इसने करीना का स्वेटर क्यों पहना है.' तीसरे ने लिखा- 'ऐसा लग रहा है करीना के कपड़े पहन लिए है.' वहीं, कुछ लोग कमेंट में एक्टर की हेल्थ को लेकर परेशान भी नजर आए. एक ने लिखा- 'आशा करती हूं कि आप जल्द ही ठीक हो जाए. हमेशा इसी तरह चमकते रहिए'
सैफ पर हुआ था हमला
बता दें, पिछले महीने 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर के अंदर हमाल हो गया. देर रात कोबांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था फिर सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया. इस दौरान उनके बीच एक्टर की हाउस हेल्प और बेटे जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप भी आ गई थी. बाद में चोर भगा गया और फिर एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. वहीं, अब एक्टर की हालत ठीक है और इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- 'महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया', SS Rajamouli के करीबी दोस्त ने सुसाइड नोट में लगाए ये आरोप