सैफ अली खान नहीं थे 'क्या कहना' की फर्स्ट चॉइस, 25 साल बाद प्रोड्यूसर ने किया रिवील

Saif Ali Khan Film Kya Kehna: प्रीती ज़िंटा, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह की साल 2000 में आई फिल्म 'क्या कहना' पर चर्चा करते हुए प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने काफी कुछ रिवील किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kya kehna

Image Source- Social Media

Saif Ali Khan Film Kya Kehna: सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्म 'क्या कहना' ने उन्हें सक्सेस के नए लेवल पर पहुंचा दिया था. न सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रिस्टिक्स को भी ये फिल्म इम्प्रेस करने में कामयाब हुई थी इसी पर बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने कई सरे राजों से पर्दा उठाया है और ये भी बताया कि सैफ कभी इस फिल्म की फर्स्ट चॉइस नहीं थे, क्या है पूरी बात, चलिए जानते है.

Advertisment

सैफ अली खान रिप्लेसमेंट एक्टर थे

एक बातचीत के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया कि एक दूसरे एक्टर के धोखे ने सैफ को फिल्म में जगह दिलवाई थी, रमेश ने कहा 'मुकुल देव नाम का एक एक्टर पहले वो लीड रोल करने वाला था लेकिन वो शूटिंग के पहले दिन ही सेट पर नहीं पहुंचे.' रमेश आगे बताते है, 'जब 11 बजे के करीब प्रोडक्शन टीम से किसी ने उन्हें फोन किया और पूछा कि वो कहां पर है तो मुकुल ने बोला कि वो रास्ते में है और बस स्टूडियो पहुंचने वाले है पर काफी देर इंतजार करने के बाद जब उन्हें दोबारा फोन किया तो उन्होंने बताया कि वो स्टूडियो के बाहर हैं, लेकिन वो कभी आए ही नहीं और बाद में सैफ अली खान को अप्रोच किया.' 

सलमान खान को कास्ट करने का था प्लान 

रमेश ने आगे बताया 'सैफ को पहले से बता दिया गया था कि वो मुकुल देव के रिप्लेसमेंट हैं और उन्हें अगले दिन से ही सेट पर शूटिंग के लिए प्रेजेंट रहना होगा और उन्हें फिल्म के लिए अपने खुद के कपड़े लाने होंगे.' रमेश ने ये भी बताया 'फिल्म में कोई बड़ा नाम होने की वजह से कोई डिस्ट्रीब्यूटर इस फिल्म को खरीदने के लिए राजी नहीं था जिसकी वजह से उन्हें फिल्म रिलीज में काफी दिक्कतें आ रही थी और उन्होंने डिसीजन लिया कि वो चंद्रचूड़ सिंह को सलमान खान से रिप्लेस करेंगे हालांकि, आखिरी में चंद्रचूड़ ने फिल्म छोड़ने से इंकार कर दिया था और फिल्म में कोई चेंजेस नहीं करने पड़े थे.'

ये भी पढ़ें- दलीप ताहिल ने शेयर की शाहरुख के साथ आइकोनिक फोटो, बोले- 'हम खेल को मैदान तक ले आए'

latest news in Hindi Saif Ali Khan Preity Zinta Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment