दलीप ताहिल ने शेयर की शाहरुख के साथ आइकोनिक फोटो, बोले- 'हम खेल को मैदान तक ले आए'

Dalip Tahil Share Photo With Shahrukh Khan: एक्टर दलीप ताहिल ने शाहरुख खान के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

Dalip Tahil Share Photo With Shahrukh Khan: एक्टर दलीप ताहिल ने शाहरुख खान के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shahrukh khan

Image Source- Social Media

Dalip Tahil Share Photo With Shahrukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडस्ट्री के उन चुनिंदा शख्सों में से है जिनकी सिर्फ एक झलक पाने के लिए सोशल मीडिया और फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते है. ऐसे में एक्टर दलीप ताहिल, जिन्होंने शाहरुख के साथ कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म्स दी है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जो उनकी 1993 की फिल्म बाजीगर के टाइम की है, क्या है पूरी बात, आइए जानते है.

Advertisment

दलीप ने पोस्ट की थ्रोबैक फोटो 

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की जो उनकी फिल्म बाजीगर के दिनों में खेले हुए एक आइकोनिक क्रिकेट मैच से थी. दलीप ने कैप्शन में लिखा 'SRK और मैं स्क्रीन पर सिर्फ बाजीगर नहीं थे बल्कि हम क्रिकेट के खेल को मैदान तक ले आए, मैंने 86 नॉट आउट रह कर स्कोर किया, मैच जीता और अगर मेरी मेमोरी ठीक है तो मैं अपने साथ एक वीसीआर भी घर ले गया था.' दलीप ने अंत में लिखा 'आप इस आइकोनिक फ्रेम में और किसे पहचान सकते हैं.' और कुछ चुनिंदा हैश टैग्स को ऐड करके पोस्ट कम्पलीट किया.

दलीप के नोस्टैल्जिक मोमेंट पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, शाहरुख और फिल्म के डाई-हार्ड फैंस ने अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा 'शाहरुख ने  इस मैच में कितने रन बनाए थे' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा 'पैरेलल यूनिवर्स में अजय शर्मा और मदन चोपड़ा'. फोटो में दलीप और शाहरुख के साथ एक्टर अनुपम खेर, सतीश शाह, दीपक तिजोरी जैसे अन्य कलाकार भी मौजूद थे.

शाहरुख की ब्लॉकबस्टर बाजीगर के बारे में 

इस फिल्म को डायरेक्ट किया था बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अब्बास-मस्तान ने जो अपनी थ्रिलर मिस्ट्रीज के लिए काफी फेमस है. फिल्म में शाहरुख और दलीप के साथ-साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी, जॉनी लीवर, राखी गुलज़ार और सिद्धार्थ जैसे कई अन्य कलाकार भी शामिल थे. फिल्म में शाहरुख का रोल एक नेगेटिव किरदार का था जो एक नामी बिजनसमैन से बदला लेना चाहता है. फिल्म में शाहरुख के रोल को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसके लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी जीता था.

ये भी पढ़ें- गोविंदा के बेटे और रवीना की बेटी ने आइकॉनिक गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर किया डांस, तो फैंस करने लगे ये डिमांड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest news in Hindi Dalip Tahil
      
Advertisment