Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर16 जनवरी को उनके घर पर घूसकर चोर ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद लहूलुहान सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी सर्जरी हुई है. वहीं, अब घर में एक्टर अपने परिवार के बीच रेस्ट कर रहे हैं. इस बीच मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक्टर से इस बारे में पूछताछ की और बयान दर्ज किया है. एक्टर ने बताया कि उस रात को क्या हुआ था, वो कहां थे और उनकी पत्नी करीना और बच्चों के साथ क्या हुआ. चलिए जानते हैं हमले वाली रात का एक-एक सच.
सैफ अली खान ने सुनी चीखें
डिस्चार्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने सैफ का बयान दर्ज किया. जिसमें एक्टर ने कहा- '16 जनवरी की रात मैं और करीना 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, तभी अचानक हमने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं. हम दोनों तुरंत जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी. वहां मैंने एक अजनबी को देखा. जहांगीर भी रो रहा था. फिर हमलावर ने मुझे चाकू मारा तो मैं काफी घायल हो गया और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया. जिसके बाद वो फरार हो गया.' सैफ ने ये भी बताया कि इस घटना से हर कोई सदमे और डर में था.
घर में पहुंचकर सैफ किससे मिले
बता दें, सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सैफ जख्मी हालत में ऑटो में बैठकर खुद अस्पताल पहुंचे थे. वहीं, हॉस्पिटल से घर आने के बाद एक्टर ने सबसे पहले एलियामा फिलिप से मुलाकात कि क्योंकि एलियामा ने खुद की जान खतरे में डालकर सैफ को बचाने की कोशिश की थी. ऐसे में सैफ उनसे मिले और शुक्रिया अदा किया. वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हर रोज नए पहलु सामने आ रहे हैं, ऐसे में पुलिस हर एक पहलु को खंगाल कर जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- इंसानों की खोपड़ी उबाल के पीता था सूप, असल कहानी पर बेस्ड है ये साइको किलर सीरीज