/newsnation/media/media_files/2025/01/16/M8tSSCd4Q4bZBwxyb0hO.jpg)
Saif ali khan mumbai luxury house inside photos: पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान (Saif ali khan) करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 1200 करोड़ रुपये है. सैफ प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर सैफ अली खान के पास कुबेर के खजाने जितना पैसा है और अरबों कि संपत्ति है. अभिनेता सैफ अली खान को पटौदी का नवाब कहा जाता है. वह खानदानी आमिर हैं और उनके पापा से लेकर दादा तक सभी पुश्तैनी अमीर रह चुके हैं.
800 करोड़ का है पटौदी पैलेस
सैफ अली खान के पास हरियाणा में पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ है. यह खान परिवार का पुश्तैनी घर है जिसकी शानों-शौकत महलों जैसी है, जहां कई बड़ी बॉलीवुड की फिल्में भी शूट हो चुकी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/sURa9IBNEvvHYGLmspHV.jpg)
स्विट्जरलैंड में भी है लग्जरी घर
10 एकड़ जमीन में फैले पटौदी पैलेस में सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लाउंज, बिलियर्ड्स रूम, गार्डन समेत तनमाम लग्जरी सुविधाएं है. इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. स्विट्जरलैंड में भी सैफ अली खान का 33 करोड़ का लग्जरी घर है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/WbnXmGFtwERlVsmJ3wwr.jpg)
बांद्रा में है एक्टर के दो अपार्टमेंट
इसके अलावा सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट है. जिसमें एक का नाम फॉर्च्यून हाइट्स है और दूसरे का सतगुरु शरण. सैफ के फॉर्च्यून हाइट्स की कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास है, जहां एक्टर पहले अपने परिवार के साथ रहते थे. फिलहाल इस अपार्टमेंट को सैफ ने किराए पर दे दिया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/620O0QKu5tHcWrtNLyQ9.jpg)
103 करोड़ का है सतगुरु शरण अपार्टमेंट
वहीं अब सैफ-करीना और अपने दोनों बच्चों के साथ बांद्रा में मौजूद सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जोकि एक चार मंजिला ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है. इस आलीशान घर की कीमत लगभग 103 करोड़ रुपए है. जहां उनपर हाल ही में चोर ने चाकू से हमला किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/JGUF1KXsNktDbFAszpUx.jpg)
आलीशान है एक्टर का ये घर
चार मंजिले इस अपार्टमेंट के हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम हैं. सैफ का मुंबई वाला घर 'सतगुरू शरण' भी शाही विरासत का हिस्सा है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/DABmoPZV66oMr8ShRlTn.jpg)
दर्शनी शाह ने किया है इंटीरियर डिजाइनिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान के इस घर का इंटीरियर डिजाइनिंग दर्शनी शाह ने की है. यहां फर्नीचर वर्क के अलावा खूबसूरत आर्ट वर्क भी है.एक्टर के इस घर में आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों वाइब्स देखने को मिलेगी. घर में ब्लैक और व्हाइट ब्लॉक्स टाइल्स लगी है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/KJbz3X7P9ILDXRPPeBGo.jpg)
घर में है बड़ी लाइब्रेरी
सैफ अली खान किताबें पढ़ने के शौकीन हैं. खासकर इतिहास की किताबों में उनकी काफी दिलचस्पी है. उनके लिए इस घर में अलग लाइब्रेरी एरिया है, जहां अलमारियों में किताबों को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में अरेंज किया गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/ORSpfyt2fjbm21vlAa5m.jpg)
वर्कआउट एरिया भी है बड़ा
करीना और सैफ के लिए अलग वर्कआउट एरिया है. वर्कआउट एरिया में बालकनी है, जहां कांच का वर्क किया हुआ है और यहां ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स लगाई गई है. करीना अक्सर यहां वर्कआउट करती नजर आती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/XOM4Lnv32COolEryxxms.jpg)
टैरेस एरिया है आलीशान
सैफ-करीना ने घर के अंदर एक वुडन सीढ़ियां भी लगवाई है. यहां आपको दीवारों पर महंगी पेंटिग्स लगी भी दिख जाएगी. इसके अलावा यहां स्विमिंग पूल एरिया, आउटडोर एरिया और ओपन स्पेस है. साथ ही टैरेस एरिया भी कम आलीशान नहीं, जहां सैफ-करीना ने अक्सर कपल फैमिली के साथ पार्टी भी करते दिखते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/16/fi6cyL2pfz2dGAaSRTpu.jpg)
ये एरिया करीना का फेवरेट हैं, जहां वो अक्सर पार्टीज के दौरान फोटोसेशन करवाती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ पर हुए हमले के वक्त करीना कर रही थी दोस्तों संग पार्टी, तस्वीरों से हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us