नवाब सैफ अली खान के जिस घर को लूटने आया था चोर, अंदर से दिखता है बेहद आलीशान, कुबेर के खजाने जितना है एक्टर का बैंक बैलन्स

Saif ali khan mumbai luxury house inside photos: सैफ अली खान पर जिस घर में हाल ही में चोर ने चाकू से हमला किया है, वो अंदर से काफी आलीशान और बड़ा दिखता है. इसकी झलकियां करीना कपूर खान अक्सर अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. किजिए घर का अंदर का टूर.

Saif ali khan mumbai luxury house inside photos: सैफ अली खान पर जिस घर में हाल ही में चोर ने चाकू से हमला किया है, वो अंदर से काफी आलीशान और बड़ा दिखता है. इसकी झलकियां करीना कपूर खान अक्सर अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. किजिए घर का अंदर का टूर.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-16-Jan-2025-01-47-PM-7342

Saif ali khan mumbai luxury house inside photos: पटौदी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान (Saif ali khan) करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 1200 करोड़ रुपये है. सैफ प्रति फिल्म 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर सैफ अली खान के पास कुबेर के खजाने जितना पैसा है और अरबों कि संपत्ति है. अभिनेता सैफ अली खान को पटौदी का नवाब कहा जाता है. वह खानदानी आमिर हैं और उनके पापा से लेकर दादा तक सभी पुश्तैनी अमीर रह चुके हैं. 

Advertisment

800 करोड़ का है पटौदी पैलेस 

सैफ अली खान के पास हरियाणा में पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ है. यह खान परिवार का पुश्तैनी घर है जिसकी शानों-शौकत महलों जैसी है, जहां कई बड़ी बॉलीवुड की फिल्में भी शूट हो चुकी हैं.

MixCollage-16-Jan-2025-01-32-PM-9218

स्विट्जरलैंड में भी है लग्जरी घर 

10 एकड़ जमीन में फैले पटौदी पैलेस में सात बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, लाउंज, बिलियर्ड्स रूम, गार्डन समेत तनमाम लग्जरी सुविधाएं है. इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है. स्विट्जरलैंड में भी सैफ अली खान का 33 करोड़ का लग्जरी घर है. 

MixCollage-16-Jan-2025-01-33-PM-7808

बांद्रा में है एक्टर के दो अपार्टमेंट

इसके अलावा सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट है. जिसमें एक का नाम फॉर्च्यून हाइट्स है और दूसरे का सतगुरु शरण. सैफ के फॉर्च्यून हाइट्स की कीमत लगभग 50 करोड़ के आसपास है, जहां एक्टर पहले अपने परिवार के साथ रहते थे. फिलहाल इस अपार्टमेंट को सैफ ने किराए पर दे दिया है. 

MixCollage-16-Jan-2025-01-37-PM-8201

103 करोड़ का है सतगुरु शरण अपार्टमेंट

वहीं अब सैफ-करीना और अपने दोनों बच्चों के साथ बांद्रा में मौजूद सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जोकि एक चार मंजिला ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट है. इस आलीशान घर की कीमत लगभग 103 करोड़ रुपए है. जहां उनपर हाल ही में चोर ने चाकू से हमला किया है.  

MixCollage-16-Jan-2025-01-38-PM-1603

आलीशान है एक्टर का ये घर

चार मंजिले इस अपार्टमेंट के हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम हैं. सैफ का मुंबई वाला घर 'सतगुरू शरण' भी शाही विरासत का हिस्सा है. 

MixCollage-16-Jan-2025-01-32-PM-52

दर्शनी शाह ने किया है इंटीरियर डिजाइनिंग

रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान के इस घर का इंटीरियर डिजाइनिंग दर्शनी शाह ने की है. यहां फर्नीचर वर्क के अलावा खूबसूरत आर्ट वर्क भी है.एक्टर के इस घर में आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों वाइब्स देखने को मिलेगी. घर में ब्लैक और व्हाइट ब्लॉक्स टाइल्स लगी है.

MixCollage-16-Jan-2025-01-40-PM-3802

घर में है बड़ी लाइब्रेरी

सैफ अली खान किताबें पढ़ने के शौकीन हैं. खासकर इतिहास की किताबों में उनकी काफी दिलचस्पी है. उनके लिए इस घर में अलग लाइब्रेरी एरिया है, जहां अलमारियों में किताबों को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में अरेंज किया गया है. 

New Project - 2025-01-16T134302.453

वर्कआउट एरिया भी है बड़ा

करीना और सैफ के लिए अलग वर्कआउट एरिया है. वर्कआउट एरिया में बालकनी है, जहां कांच का वर्क किया हुआ है और यहां  ब्लैक एंड व्हाइट टाइल्स लगाई गई है.  करीना अक्सर यहां वर्कआउट करती नजर आती हैं.  

MixCollage-16-Jan-2025-01-33-PM-9310

टैरेस एरिया है आलीशान

सैफ-करीना ने घर के अंदर एक वुडन सीढ़ियां भी लगवाई है. यहां आपको दीवारों पर महंगी पेंटिग्स लगी भी दिख जाएगी. इसके अलावा यहां स्विमिंग पूल एरिया, आउटडोर एरिया और ओपन स्पेस है. साथ ही टैरेस एरिया भी कम आलीशान नहीं, जहां सैफ-करीना ने अक्सर कपल फैमिली के साथ पार्टी भी करते दिखते हैं.

MixCollage-16-Jan-2025-01-34-PM-6583

ये एरिया करीना का फेवरेट हैं, जहां वो अक्सर पार्टीज के दौरान फोटोसेशन करवाती नजर आती हैं.


ये भी पढ़ें- सैफ पर हुए हमले के वक्त करीना कर रही थी दोस्तों संग पार्टी, तस्वीरों से हुआ खुलासा

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked, saif ali khan attacked with knife Saif Ali Khan Kareena Kapoor Mumbai House Saif Ali Khan Luxury Home saif ali khan net worth saif ali khan total income saif ali khan house saif ali khan pataudi palace
      
Advertisment