/newsnation/media/media_files/2025/01/16/h432FpD4GkRcLKQEUafe.jpg)
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में हमलावरों ने घुसकर गुरुवार यानी की 16 जनवरी को सुबह 3.30 बजे उन पर हमला हुआ. जिसके बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस खबर के बाद इंडस्ट्री में काफी हलचल हो गई है. एक्टर पर चाकू से वार किए गए है. वहीं अभी डॉक्टर की टीम का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सर्जरी हो चुकी है और वो अब खतरे से बाहर हैं. बताया जा रहा है एक अनजान व्यक्ति उनके घर में घुसा और उनकी नौकरानी से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद उस अनजान व्यक्ति की एक्टर के साथ हाथापाई हो गई.
पुलिस ने की पहचान
इस मामले में सबसे बड़ा अपडेट जो सामने आ रहा है. दरअसल, हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है. पुलिस के मुताबिक, अब तक हुई जांच के बाद आरोपी की पहचान हो गई है. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया, "अभी तक की जानकारी के मुताबिक, जो हमने पूछताछ की है उसमें चोरी का मामला सामने आया है. आरोपी सीढ़ी के रास्ते घर में घुसा था. उसकी तलाश की जा रही है."
मेड से पूछताछ जारी
वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली मेड को पुलिस स्टेशन लाई है. जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है.
1 से 2 दिन में मिलेगी छुट्टी
इस मामले में लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी पूरी हो गई है. उनकी गर्दन के घाव की प्लास्टिक सर्जरी की है. डॉक्टर के मुताबिक अभी एक्टर को ICU में ही रखा जाएगा. वहीं अभी उन्हें 1 से 2 दिन के अंदर छुट्टी दी जाएगी.
शख्स अंदर जाते हुए नहीं देखा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना से दो घंटे पहले सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने देखा है. जिसमें कोई भी शख्स अंदर जाते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. इसका मतलब है कि जिसने भी अभिनेता पर हमला किया है वो पहले से ही बिल्डिंग में घुस चुका था.
सेलेब्स का रिएक्शन
इस मामले के बीच साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ट्वीट कर लिखा- सैफ सर पर अटैक की खबर के बारे में जानकर मैं शॉक्ड और दुखी हूं. उम्मीद करता हूं वो जल्दी रिकवर करें. उनकी अच्छी हेल्थ की कामना करता हूं. पूजा भट्ट ने कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- सैफ अली खान पर हुए अटैक से शॉक्ड हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इस मुश्किल समय में उनके परिवार को हिम्मत मिले.
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा ये 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट, बोला- 'उल्टी सोच हो गई थी'