अनुष्का शर्मा के बाद प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा ये 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट, बोला- 'उल्टी सोच हो गई थी'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए पहुंचे थे. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं अब बिग बॉस कंटेस्टेंट भी प्रेमानंद जी महाराज के पास नजर आए है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए पहुंचे थे. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. वहीं अब बिग बॉस कंटेस्टेंट भी प्रेमानंद जी महाराज के पास नजर आए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रेमानंद महाराज

पारस छाबड़ा-प्रेमानंद महाराज

सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रेमानंद जी महाराज की वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. कई सेलेब्स उनकी शरण में पहुंच चुके हैं. वहीं विराट और अनुष्का भी हाल ही में प्रेमानंद महाराज जी की शरण में पहुंचे थे. वहीं अब बिग बॉस 13 के ये कंटेस्टेंट भी उनकी शरण में पहुंचे है. इन कंटेस्टेंट को बिग बॉस का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. ये हर टास्क को रद्द कराने में सबसे आगे रहता था. 

Advertisment

कैसे डिप्रेशन का शिकार हुए

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 13 का कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की. जो कि बिग बॉस में टॉप 5 में था, लेकिन वह पैसें लेकर ही बाहर हो गए थे. उन्होंने कई गानों में भी काम किया. उसके बाद वो छोटे पर्दे से दूर रहे. वहीं हाल ही में वो प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे है. जहां उन्होंने बताया कि वो कैसे डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. 

ऐसा लगता था मर जाऊंगा

उन्होंने बताया-  'मेरी मम्मी 8 साल पहले वृंदावन में शिफ्ट हो गई थीं. बिहारी जी की कृपा से मुझे बहुत अच्छा काम मिला, मैंने  टीवी में काम किया, फेमस भी हुआ और उसके बाद मैंने पहला घर वृंदावन में ही लिया. बीच में मुझे बहुत ज्यादा एंग्जायटी होती थी. डिप्रेशन होता था...मतलब तीन-तीन साल, चार-चार साल घर पर ही रहना. बाहर निकलने से डरना. ऐसा लगता था मर जाऊंगा. कोई दाना हो जाता था तो लगता था कैंसर तो नहीं हो गया. उल्टी सोच हो गई थी, लेकिन जब से राधा नाम का जप शुरू किया है एंग्जायटी का ए और डिप्रेशन का डी भी नहीं है मेरे अंदर.'

प्रेमानंद महाराज ने दिया रिएक्शन

पारस छाबड़ा की बात सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने इस पर कहा- 'भगवान का नाम जप करें, वो हर समस्या का निदान करेंगे. आपने खुद बताया कि नेगेटिव सोच से परेशान हो जाता था. भगवान के नाम के प्रभाव से उसका नामो निशान नहीं है. अब आपका चेहरा खुश और अच्छा दिख रहा है.' 

https://www.instagram.com/reel/DE16HXjps_Q/?utm_source=ig_web_copy_link

इन एक्ट्रेस को कर चुके डेट

पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के काफी फेमस कंटेस्टेंट रहे हैं. उन्होंने 'स्प्लिट्सविला', करण संगिनी, बड़ो बहू और मुझसे शादी करोगी जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो आकांक्षा पुरी और माहिरा शर्मा को डेट कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें - सैफ पर हुए हमले के वक्त करीना कर रही थी दोस्तों संग पार्टी, तस्वीरों से हुआ खुलासा

Entertainment News in Hindi Anushka sharma हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bigg boss 13 Premanand Maharaj Paras Chhabra paras chhabra Girlfriend Premanand maharaj life lesson in hindi premanand maharaj ke tips
      
Advertisment