Sara ali khan House Tour: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान उन नए एक्ट्रेस में से एक हैं, जो अक्सर किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं.सारा ना सिर्फ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस हैं, बल्कि वह सबसे ज्यादा क्लिक किए जाने वाली स्टार भी हैं. फैंस के बीच वह बेहद पॉपुलर हैं. सारा का विनम्र व्यवहार उनके चाहने वालों को खूब भाता है. उनके फैशन स्टाइल को यंग गर्ल्स फॉलो करना पसंद करती हैं. सोशल मीडिया पर भी सारा की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं. सारा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टा पोस्ट के ज़रिए खुद से जुड़ी कोई ना कोई अपटेड फैंस को देती रहती हैं. इन्हीं पोस्ट के ज़रिए फैंस को सारा अली खान के खूबसूरत अपार्टमेंट की झलक भी देखने को मिलती हैं, जहां सारा का दिल बसता है.
सारा का घर है बेहद आलीशान
सारा अली खान के कलरफुल आशियाने की झलकियां देख आप भी हैरान हो जाएंगे, जो काफी खूबसूरत दिखता है. बता दें कि सारा अपनी मॉम अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में बने बंगले में रहती हैं. सैफ से तलाक के बाद से ही अमृता सिंह इस घर में रह रही है. उन्हें यह घर सैफ अली खान ने दिया था.
ठाठ-बाठ देख होंगे हैरान
पटौदी के नवाब सैफ अली खान के ठाठ-बाठ से तो हर कोई वाकिफ है. नवाब सैफ की शहज़ादी सारा के ठाठ भी अपने अब्बू से कम नहीं है. सारा का घर बेहद खूबसूरत है, जिसके कोने-कोने से नवाबी शान झलकती है.
घर के फर्नीचर हैं एंटिक
ओल्ड क्लासिक स्टाइल में बना लकड़ी का फर्नीचर घर को एंटिक लुक देता है. तो घर में सजे खूबसूरत फूलदान प्रकृति के करीब होने का अहसास दिलाते हैं.
पूरे घर में बिछे हैं कालीन
घर की दीवारें बड़ी-बड़ी पेंटिग्स से सजी हैं. वहीं लिविंग रूम से लेकर हॉल और बेडरूम तक में फर्श पर खूबसूरत कालीन बिछे हैं.
बेडरूम देता है वाइब्रेंट लुक
सारा के बेडरूम की बात करे तों अपने बेडरूम को उन्होने कलरफुल और वाइब्रेंट लुक दिया है. खिड़की पर मल्टीकलर पर्दे हैं. पिंक कलर का क्लासी काउच है. पिंक कुशनस हैं. उनके रूम में कुछ मल्टी कलर बॉक्स भी रखे हैं, जिनपर लिखा है ‘माई हैप्पी प्लेस’. ज़ाहिर अपने रूम को उन्होने ऐसे ही सजाया है जहां रहकर उन्हें हर वक्त खुशी का अहसास होता है.
पिंक थीम से सजा है घर
लकड़ी की बनी अलमारी पर बड़े-बड़े शीशे जड़े हैं. सारा ने अपने रूम को पिंक थीम से सजाया है.
बालकनी भी है खूबसूरत
सारा का बालकनी एरिया भी काफी खूबसूरत है.सारा की पोस्ट की गई तस्वीरों में उनके घर की कुछ झलकियां देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर कहना पड़ेगा कि अमृता और सारा ने अपने घर के बेहद क्लासी स्टाइल में सजाया है.
ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर को एक पोस्ट पड़ा महंगा, X ने सस्पेंड किया अकाउंट, जानिए क्या है वजह