103 करोड़ का घर, 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, जानें कितनी है बॉलीवुड के 'छोटे नवाब' की नेटवर्थ

Saif Ali Khan Net worth: सैफ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं. बचपन से ही शानो-शौकत की जिंदगी जीने वाले एक्टर की नेटवर्थ कितनी है, चलिए जानते हैं.

Saif Ali Khan Net worth: सैफ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं. बचपन से ही शानो-शौकत की जिंदगी जीने वाले एक्टर की नेटवर्थ कितनी है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Photograph: (Social Media)

Saif Ali Khan Net worth: बॉलीवुड एक्टर और  पटौदी खानदान के 10वें नवाब सैफ अली खान ने बचपन से ही शानो-शौकत वाली जिंदगी जी है. ये बहुत कम लोगों को पता है कि सैफ का असली नाम साजिद अली खान पटौदी है. हालांकि, आज के समय में उन्हें सैफ अली खान के नाम से ही जाना जाता है. 16 अगस्त को साफ अपना 55वां जन्मदिन (Saif Ali Khan Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस और एक्टर के चाहने वाले उनको खूब बधाइयां दे रहे हैं. वहीं, हम आपको सैफ की प्रपोर्टी और कुल संपत्ति के बारे में बताएंगे.

सैफ अली खान की प्रोपर्टी

Advertisment

सैफ अली खान के पास कई प्रोपर्टीज है. एक्टर के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट है. जिनमें से एक का नाम सतगुरु शरण अपार्टमेंट है, जिसमें सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं. ये अपार्टमेंट चार मंजिला है, जिसमें हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम हैं.  इस अपार्टमेंट की कीमत 103 करोड़ रुपये बताई जाती है. इससे पहले एक्टर करीना से शादी के बाद बांद्रा में ही अपने दूसरे अपार्टमेंट में रहा करते थे. जिसका नाम फॉर्च्यून हाइट्स है. इसकी कीमत अब 50 करोड़ के आसपास है. सैफ ने अब इसे किराए पर दिया है. सैफ का स्विट्जरलैंड के गस्ताद में भी लग्जरी होम है. जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Saif Ali Khan (1)
Saif Ali Khan Photograph: (Social Media)

पटौदी पैलेस के हैं मालिक 

इन सब से परे हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस (Saif Ali Khan Pataudi), सैफ का पैतृक घर है, जो उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. इस संपत्ति की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है. जिसमें 150 कमर हैं और इस हवेली को 'इब्राहिम कोठी' के नाम से भी जाना जाता है. पटौदी पैलेस की बात करे तो ये करीब  10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. इस पैलेस की शानदार साज-सज्जा की गई है. इसमें डाइनिंग हॉल में बड़ी खिड़कियां, 22 सीटों वाली टेबल और एक सुंदर झूमर है. मनोरंजन के लिए सात कमरे हैं, जिनमें एक बिलियर्ड्स रूम, बच्चों का खेल का मैदान और एक लाइब्रेरी शामिल है.पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

सैफ अली खान की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सैफ अली खान एक फिल्म के लिए करीब 10-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा  सैफ ने साल 2018 में क्लोदिंग लाइन लॉन्च की थी, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई होती है. वह टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक भी हैं, जो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में खेलती है. यहां से भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. सैफ के पास कई तरह की हाई-एंड गाड़ियां हैं, जिनमें रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (एस450), ऑडी आर8, लैंड रोवर डिफेंडर, फोर्ड मस्टैंग जीटी और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक शामिल हैं. सैफकी कुल संपत्ति (Saif Ali Khan Net worth) की बात करे तो ये लगभग 1,200 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- शराब की लत की वजह से डूबा था इस एक्ट्रेस का करियर, कैंसर ने बदल डाली पूरी जिंदगी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Saif Ali Khan latest news in Hindi saif ali khan birthday मनोरंजन न्यूज़ saif ali khan net worth happy birthday saif ali khan
Advertisment