शराब की लत की वजह से डूबा था इस एक्ट्रेस का करियर, कैंसर ने बदल डाली पूरी जिंदगी

Birthday Special: इस खबर में हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिनका शराब की लत की वजह से करियर खराब हो गया था. तो चलिए जानते हैं उनका नाम.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिनका शराब की लत की वजह से करियर खराब हो गया था. तो चलिए जानते हैं उनका नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special This actress career was ruined due to alcohol addiction cancer changed her whole li

Manisha Koirala Birthday

Manisha Koirala Birthday: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. 90 के दशक में अपने मासूम चेहरे और दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मनीषा ने ‘दिल से’, ‘मन’, ‘इंडियन’ और ‘गुप्त’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. हालांकि, प्रोफेशनल फ्रंट पर जहां मनीषा ने बड़ी सफलता पाई, वहीं उनकी निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही. चलिए उनके बर्थडे पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें. 

हर बड़े सुपरस्टार के साथ नजर आईं मनीषा

Advertisment

मनीषा कोइराला उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में रही हैं, जिनकी जोड़ी लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ खूब पसंद की गई. ‘मन’ में आमिर खान के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भाई, वहीं ‘दिल से’ में शाहरुख खान के साथ उनका इंटेंस लव एंगल भी काफी चर्चित रहा. इसके अलावा उन्होंने जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, और ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.

‘सौदागर’ से किया बॉलीवुड डेब्यू, पहली ही फिल्म से बनीं स्टार

भले ही मनीषा ने अपने करियर की शुरुआत एक नेपाली फिल्म से की थी, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने 1991 में सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से कदम रखा. इस फिल्म में उन्हें दिलीप कुमार और राजकुमार जैसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म में उनके अपोजिट विवेक मुश्रान थे और दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया. मनीषा की मासूमियत और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और वो रातों-रात स्टार बन गईं.

निजी जिंदगी में आईं कई मुश्किलें

मनीषा कोइराला का फिल्मी करियर जितना चमकदार रहा, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही कठिन रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करियर में जब फिल्मों का ग्राफ नीचे जाने लगा तो वो इस तनाव को झेल नहीं पाईं और शराब की लत में डूबती चली गईं. इस लत ने उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा उनकी शादी भी सफल नहीं रही. मनीषा ने 2010 में बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी, लेकिन ये रिश्ता महज दो साल में ही टूट गया. तलाक और नशे की आदत ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ कर रख दिया.

कैंसर से जीती जिंदगी की सबसे बड़ी जंग

वहीं मनीषा की जिंदगी का सबसे कठिन दौर तब आया जब उन्हें ओवेरियन कैंसर (अंडाशय का कैंसर) का पता चला. हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. मनीषा ने पहले काठमांडू और मुंबई में इलाज करवाया, फिर अमेरिका जाकर लंबा इलाज कराया. लगभग चार साल तक कैंसर से जूझने के बाद उन्होंने इस बीमारी को मात दी और एक नई जिंदगी की शुरुआत की.

समाज सेवा से जुड़ चुकी हैं  एक्ट्रेस

कैंसर से जंग जीतने के बाद मनीषा कोइराला अब समाज सेवा से जुड़ चुकी हैं और कैंसर अवेयरनेस कैंपेन में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं. उन्होंने अपने अनुभवों को ‘Healed: How Cancer Gave Me a New Life’ नामक किताब में भी साझा किया है. मनीषा कोइराला आज भी अपने अभिनय, जीवन संघर्ष के कारण लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. 

ये भी पढ़ें: 'शादीशुदा मर्दों को डेट करती है', Kangana Ranaut ने इन आरोपो पर तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Manisha Koirala manisha koirala latest news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi manisha koirala love life Manisha Koirala Birthday
Advertisment