Actress became victim of cybercrime: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी साइबर क्राइम में फंसने लगे हैं. ये दिक्कत तब और बढ़ जाती है, जब लोगों को पता ही नहीं होता है कि उनके साथ ये क्यों और कैसे हुआ. इसी बीच हाल ही में एक एक्ट्रेस ने भी यह खुलासा किया है कि कैसे अपनी एक छोटी सी गलती की वजह से साइबर क्राइम का शिकार हो गई थीं.
प्राइवेट तस्वीरें लीक करने की मिली धमकी
जिस एक्ट्रेस के साथ ये घटना हुई है वो 'सेक्रेड गेम्स' में नजर आईं एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी हैं. एलनाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा मेल आया था. इस मेल में उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें अटैच थीं.
वहीं मेल में इन तस्वीरों को अटैच करने के साथ ही मैसेज में लिखा था कि 'मेरे पास तुम्हारी कुछ फोटोज हैं और अगर तुम नहीं चाहती हो कि ऑनलाइन मैं इसे पोस्ट करूं तो जल्द से जल्द इसका जवाब देना. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरे अगले मेल में ऑनलाइन पोस्ट की गई इन तस्वीरों का एक लिंक होगा.'
साइबर क्राइम सेल से ली मदद
एक्ट्रेस ने बताया कि यह मेल देखकर वह काफी घबरा गई थीं, जिसके बाद उन्होंने फौरन इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में की. वहीं जब इस मामले में जब साइबर क्राइम सेल ने जांच की तो पता लगा कि ईमेल स्विट्जरलैंड स्थित सर्वर से भेजा गया था. अधिकारियों ने मामले की कार्यवाही तुरंत शुरू की, लेकिन किसी आरोपी का पता नहीं चल सका, क्योंकि सर्वर पर यूजर की इन्फॉर्मेशन नहीं है. वह अकाउंट बंद कर दिया गया था.
एक्ट्रेस इस गलती की वजह से हुईं साइबर क्राइम का शिकार
एलनाज नोरौजी के साथ ये घटना जनवरी में हुई थी. हालांकि वह अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं. उन्होंने बताया कि वह इस घटना के बाद इतना घबरा गईं थी कि उन्हें हमेशा यह डर सताता है कि कोई उन्हें देख रहा है. इस वजह से उन्हें कई बार थेरेपिस्ट से भी मिलना पड़ता है.
वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि अपनी किस गलती की वजह से वह साइबर क्राइम की जाल में फंसी थी. उन्होंने बताया कि '18 जनवरी को मुझे एक गुमनाम ईमेल मिला. आमतौर पर, आप ऐसे ईमेल पर क्लिक नहीं करते, लेकिन इस ईमेल में सब्जेक्ट लाइन में मेरा पासवर्ड था, जिसे देखकर मैं इतनी घबरा गईं कि इस लिंक पर मैनें तुंरत क्लिक कर दिया. एक्ट्रेस की इसी गलती ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया.
आप भी सावधानी बरतें
बता दें कि अपने मोबाइल में आने वाले ईमेल, कॉल्स या मैसेज हमेशा पढ़ें, और अलर्ट रहें. साइबर क्राइम लापरवाही की वजह से ही होता है.
ये भी पढ़ें- 'उसे इंडस्ट्री से निकालो', शाहरुख-सलमान ने मिलकर आमिर खान के लिए रची ऐसी साजिश! एक्टर ने कही ये बात