/newsnation/media/media_files/2025/03/26/0Mnj6iCbudje2cdMSgDB.jpg)
Image Source Social Media
Aamir Khan On Salman-Shahrukh: इन दिनों आमिर खान चर्चा में बने हुए हैं. कुछ ही समय पहले एक्टर ने अपने नए प्यार को लेकर खुलासा किया था, जिसके बाद एक्टर चर्चा में आ गए थे. वहीं अब आमिर खान हाल ही में अपने एक और बयान के चलते सुखियों में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में एक हैरान करने वाला बयान दिया है, जो उनकी स्बसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल से जुड़ा है. आइए हम आपको बताते हैं उन्होंने दोनों स्टार्स को लेकर क्या कहा?
जैसा कि सभी जानते हैं आमिर खान वो पहले एक्टर हैं, जिन्होंने पहली 2000 करोड़ी भारतीय फिल्म 'दंगल' दी है. ये वो फिल्म है, जिसका रिकॉर्ड पिछले 9 साल से अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. वहीं हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है किया है कि वो पहले इस फिल्म को करने के लिए तैयार नहीं थे.
आमिर खान दंगल को करने वाले थे रिजेक्ट
बता दें, एक पॉडकास्ट में बता करते हुए आमिर खान ने कहा, 'जब नितेश तिवारी इस फिल्म की कहानी पर चर्चा करने आए, तो मैंने उनसे कहा कि ये शानदार फिल्म है और मैं ये करना हूं, लेकिन अभी नहीं कर सकता. मैं धूम 3 से अभी-अभी बाहर आया हूं और एकदम शानदार दिख रहा हूं. मेरे शरीर कि चर्बी 9.67 है और आप चाहते हैं कि मैं एक मोटे 55 साल के शख्स की भूमिका निभाऊं, जो चार बेटियों का पिता है?'
सलमान-शाहरुख को लेकर आमिर ने दिया ये बयान
इसके साथ ही आमिर खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, 'कहीं नितेश तिवारी को शाहरुख या सलमान ने तो उन्हें इंडस्ट्री से निकलवाने के लिए भेजा'. आमिर खान ने मजाक में कहा, 'शाहरुख खान के आदमी ने भेजा है न तुम्हें, या तो सलमान और शाहरुख दोनों ने ये तय किया है कि नितेश जी जाओ, उसको 60 साल के शख्स का रोल दो और खत्म करो, उसे निकालो इंडस्ट्री से.'
दंगल को 10-15 साल तक टालना चाहते थे आमिर
इसके आगे एक्टर ने बताया कि, 'अभी वो काफी यंग दिख रहे हैं, इसलिए अभी वो ये फिल्म नहीं करेंगे. नितेश ये फिल्म 10-15 साल बाद बनानी चाहिए. मितेश इसलिए लिए तैयार भी हो गए थे.' आमिर खान ने कहा, 'दंगल की कहानी उनके जहन से निकल नहीं पाई, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि चाहे उनका करियर खत्म हो जाए, लेकिन वो दंगल जरूर करेंगे और आखिर में उन्होंने ऐसा ही किया.
ये भी पढ़ें: सलमान खान मुसलमान हैं या हिंदू? भाईजान ने खुद बताया किस धर्म को फॉलो करते हैं एक्टर?