सलमान खान मुसलमान हैं या हिंदू? भाईजान ने खुद बताया किस धर्म को फॉलो करते हैं एक्टर?

Salman Khan Religion: क्या आप जानते हैं कि सलमान खान असल में किस धर्म को मानते हैं? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि एक्टर किस धर्म को फॉलो करते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
salman Khan Religion...

Image Source Social Media

Salman Khan Religion: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जी हां, उनकी मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बता दें, ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं, इनमें जहां एक तरफ होली सेलिब्रेशन दिखाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ईद का भी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं असल में सलमान खान किस धर्म को फॉलो करते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisment

सलमान खान से पूछा गाय था उनका धर्म?

आपको बता दें कि एक बार सलमान खान ने खुद ये खुलासा किया था कि वो किस धर्म को मानते हैं. तब उन्होंने बताया था कि एक्टर तीन धर्मों को फॉलो करते हैं. दरअसल, साल 2017 में काले हिरणों को मारने के आरोप मामले की सुनवाई के दौरान सलमान खान से उनका धर्म पूछा गया था, तब एक्टर ने बड़े ही कॉन्फिडेंस और गर्व के साथ इस सवाल का जवाब दिया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं भाईजान ने इसपर क्या कहा था?

 किस धर्म को मानते हैं सलमान खान?

सलमान खान से उनका धर्म पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि, 'वो मुस्लमान भी हैं और हिंदू धर्म को भी मानते हैं. लेकिन इसके साथ हो वो भारतीय हैं और ये भी उनके लिए एक धर्म है. बता दें, सलमान खान ने कोर्ट में जवाब देते हुए पहले हिंदी में कहा था, 'मैं हिंदू और मुसलमान दोनों हूं. मैं भारतीय हूं.' इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में कहा, 'एम इंडियन'.

ये भी पढ़ें: राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने बदला अपना सरनेम, उनकी इस हरकत पर भड़के सौतेले भाई आर्य, बोले- ‘नाम बदल सकते हैं वजूद नहीं’

Salman Khan salman khan sikandar promotion Sikandar Salman Khan film Sikandar Rashmika Mandanna film Sikandar Rashmika Mandanna starrer film Sikandar Salman Khan Religion Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment