New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/26/3E8VZiB6NisFga44HcFF.jpg)
Image Source Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source Social Media
Aarya Babbar On Prateik Surname Changed: पिछले कुछ समय से एक्टर और राजनेता राज बब्बर के और उनके बेटे प्रतीक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जी हां, दोनों इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे में हाल ही में प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के सम्मान में अपना सरनेम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल’ रख लिया है. अब उनके इस कदम से प्रतिक और उनके पिता राज बाबर के बीच एक बार फिर दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं इन सबके बीच प्रतिक के सरनेम बदलने पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?
आपको बता दें कि प्रतीक के सरनेम बदलने पर आर्य ने एक इंटरव्यू में इसपर रिएक्शन देते हुए कहा कि 'स्मिता उनकी भी मां हैं और ये प्रतीक पर निर्भर जरता है कि वो कौन-सा सरनेम रखना चाहते हैं या छोड़ना चाहते हैं.' आर्य ने इस बात जोर दिया कि नाम बदलने से किसी की पहचान नहीं बदलती. आर्य ने कहा, 'अगर वो अपना नाम आर्य बब्बर से बदलक सिर्फ आर्य या राजेश रख भी लें, तो भी वो अपने कोर में बब्बर ही रहेंगे.' उन्होंने कहा कि 'आप अपना नाम बदल सकते हैं,वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वो ही है, आप वो कैसे चेंज कर सकते हो.'
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने बताया था कि उन्होंने अपना 'प्रतीक स्मिता पाटिल' लिया है. एक्टर ने कहा था, 'मुझे नतीजों की परवाह नहीं है. मुझे बस इसकी परवाह है कि मैं उस नाम को सुनकर कैसा महसूस करता हूं. मुझे पूरी तरह से अपनी (स्मिता पाटिल), उनके नाम और उनकी लिगेसी के साथ जुड़े रहने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य नाम को उस विरासत को खराब करने की जरूरत है ,अगर आप मेरा मतलब समझते हैं. मैं अपनी मां की तरह बनने का प्रयास कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं.'