राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने बदला अपना सरनेम, उनकी इस हरकत पर भड़के सौतेले भाई आर्य, बोले- ‘नाम बदल सकते हैं वजूद नहीं’

Aarya Babbar On Prateik Surname Changed: प्रतीक बब्बर ने अपने पिता का नाम हटाकर अपनी दिवंगत मां का सरनेम अपना लिया है , जिसपर उनके सौतेले भाई ने रियेक्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aarya Babbar On Prateik Surname Changed: .

Image Source Social Media

Aarya Babbar On Prateik Surname Changed: पिछले कुछ समय से एक्टर और राजनेता राज बब्बर के और उनके बेटे प्रतीक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जी हां, दोनों इस समय हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे में हाल ही में प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के सम्मान में अपना सरनेम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल’ रख लिया है. अब उनके इस कदम से प्रतिक और उनके पिता राज बाबर के बीच एक बार फिर दरार की अटकलें लगाई जा रही हैं. वहीं इन सबके बीच प्रतिक के सरनेम बदलने पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है? 

Advertisment

प्रतीक के सरनेम बदलने पर आर्य बब्बर ने कही ये बात

आपको बता दें कि प्रतीक के सरनेम बदलने पर आर्य ने एक इंटरव्यू में इसपर रिएक्शन देते हुए कहा कि 'स्मिता उनकी भी मां हैं और ये प्रतीक पर निर्भर जरता है कि वो कौन-सा सरनेम रखना चाहते हैं या छोड़ना चाहते हैं.' आर्य ने इस बात जोर दिया कि नाम बदलने से किसी की पहचान नहीं बदलती. आर्य ने कहा, 'अगर वो अपना नाम आर्य बब्बर से बदलक सिर्फ आर्य या राजेश रख भी लें, तो भी वो अपने कोर में बब्बर ही रहेंगे.' उन्होंने कहा कि 'आप अपना नाम बदल सकते हैं,वजूद नहीं. रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वो ही है, आप वो कैसे चेंज कर सकते हो.'

नाम बदलने पर प्रतीक ने कहा ये?  

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने बताया था कि उन्होंने अपना 'प्रतीक स्मिता पाटिल' लिया है. एक्टर ने कहा था, 'मुझे नतीजों की परवाह नहीं है. मुझे बस इसकी परवाह है कि मैं उस नाम को सुनकर कैसा महसूस करता हूं. मुझे पूरी तरह से अपनी (स्मिता पाटिल), उनके नाम और उनकी  लिगेसी के साथ जुड़े रहने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य नाम को उस विरासत को खराब करने की जरूरत है ,अगर आप मेरा मतलब समझते हैं. मैं अपनी मां की तरह बनने का प्रयास कर रहा हूं, अपने पिता की तरह नहीं.'

ये भी पढ़ें: Birthday Special: 'इरुवर' से 'अंनियन' तक, तमिल इंडस्ट्री के अभिनेता प्रकाश राज की 5 नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्में

raj babbar Raj Babbar News Prateik babbar prateik babbar change name prateik babbar changes name prateik babbar family Prateik Babbar marriage prateik babbar name change Prateik Babbar Wife aarya babbar latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment