/newsnation/media/media_files/2025/08/27/jaideep-sachin-tendulkar-2025-08-27-15-33-36.jpg)
jaideep-sachin tendulkar Photograph: (Social Media)
Jaideep Ahlawat-Sachin Tendulkar: बॉलीवुड में कई टैलेंटेड स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्म और शानदार वेब सीरीज में काम किया है. उन्हीं में से एक 45 साल के जयदीप अहलावत है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं. जयदीप पिछले 17 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और सिल्वर स्क्रीन हो या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म, अपने अतरंगी किरदारों से जयदीप ने दर्शकों का दिल जीता है. वहीं, अब उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दिल में भी जगह बना ली है.
सचिन ने की जयदीप की तारीफ
हाल ही में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रैडिट पर एक आस्क मी सेशन रखा था. इस दौरान एक रैडिट यूजर ने एक्स क्रिकेटर से सवाल करते हुए लिखा- 'जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) आपके बारे में बहुत बातें करते हैं, क्या आप उनके लिए कुछ शब्द कहना चाहेंगे.' इस सवाल का जवाब देते हुए तेंदुलकर ने लिखा है- 'वह बहुत अच्छे अभिनेता हैं और उनका काम काफी शानदार है. पताल लोक में उनके जरिए निभाया गया हाथीराम चौधरी का किरदार अमेजिंग था.' वहीं, अब सचिन से तारीफ सुनकर जयदीप काफी इमोशनल हो गए हैं और उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है.
जयदीप ने कह डाली ये बात
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/27/jaideep-post-2025-08-27-15-52-20.jpg)
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से अपनी तारीफ सुनकर जयदीप (Jaideep Ahlawat) खुशी से फूले नहीं समा रहे. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक स्टोरी शेयर कर सचिन का धन्यवाद किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'सर ऐसे मत करिए, कोई खुशी में पागल भी हो सकता है. आपका शुक्रिया, जिस तरह से आपने मेरी तारीफ की है, उसे जीवन पर याद रखूंगा.' वहीं, जयदीप ने दूसरी स्टोरी में लिखा- ' कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा हूं, आपका बहुत-बहुत आभार सर' जयदीप ने अपने पोस्ट में सचिन तेंदुलकर को टैग भी किया है. जयदीप अहलावत के वर्कफ्रंट की जाए तो उन्हें वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 में देखा जाएगा. सीरीज नवंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने ब्लाउज पहनती है 'बिग बॉस 19' की ये हसीना, खुद को बताती है स्पिरिचुअल स्पीकर
ये भी पढ़ें-'आपके बिना घर अधूरा लग रहा', गणेश चतुर्थी पर इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी, बप्पा का नहीं किया स्वागत