इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ था सचिन तेंदुलकर का अफेयर? सालों बाद खुली पोल

Sachin Tendulkar Had Affair With This Bollywood Actress: हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपने अफेयर के बारे में बात की है.

Sachin Tendulkar Had Affair With This Bollywood Actress: हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपने अफेयर के बारे में बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sachin Tendulkar had an affair with this Bollywood actress revealed ruth came after years

Sachin Tendulkar Had Affair With This Bollywood Actress

Sachin Tendulkar Had Affair With This Bollywood Actress: इंडस्ट्री में अक्सर किसी न किसी स्टार की अफेयर की चर्चा होती है. इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपने अफेयर के बारे में बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शिरोडकर हैं. जी हां, शिल्पा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही कुछ समय पहले एक्ट्रेस बोग बॉस में भी नजर आईं थी. वहीं शिल्पा शिरोडकर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी खबरों में रही हैं. एक बार तो उनका क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर संग अफेयर की खबरें भी चर्चा में आ गई थीं. आपको बता दें कि एक पुराने इंटरव्यू में शिल्पा ने इसे लेकर बात की थी. शिल्पा ने बताया कि फिल्म 'हम' के दौरान वो सचिन तेंदुलकर से मिली थीं.

क्या सचिन तेंदुलकर और शिल्पा शिरोडकर कर रहे थे डेट?

इस इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा था कि, 'जब मैं हम कर रही थी, तो मेरी पहली बार सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हुई थी, क्योंकि सचिन जहां पर रहते थे मेरे कजिन भाई वहां पर रहते थे. सचिन और मेरे कजिन भाई एक साथ बांद्रा ईस्ट में क्रिकेट खेलते थे, तो ऐसे मैं सचिन से मिली और उस वक्त सचिन अंजलि के साथ रिलेशनशिप में थे. इसके बारे में किसी को पता नहीं था. हमें सब पता था क्योंकि हम दोस्त थे. एक एक्ट्रेस क्रिकेटर से मिल रही है और वो भी सचिन तेंदुलकर तो लोगों के लिए ये सब कहना आसान है.'

इसके अलावा एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट किया था. जब सचिन से पूछा गया था कि उन्होंने अपने बारे में अबतक सबसे स्टुपिड बात क्या सुनी है, तो इस पर उन्होंने कहा था, ये ही कि मेरा और शिल्पा का अफेयर था. जबकि हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते भी नहीं थे.'

ये भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu X Review: पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म रिलीज, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sachin tendulkar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shilpa Shirodkar Sachin Tendulkar Had Affair With This Bollywood Actress Sachin Tendulkar Shilpa Shirodkar Affair
      
Advertisment