/newsnation/media/media_files/2025/08/21/saath-nibhaana-saathiya-fame-actress-giaa-manek-got-married-with-boyfriend-varunn-jain-photos-viral-2025-08-21-12-00-14.jpg)
Gia Manek Wedding
Gia Manek Wedding: टीवी एक्ट्रेस और 'साथ निभाना साथिया' फेम जिया मानेक को लेकर इस समय एक खबर सामने आई है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने शादी रचा ली है. जी हां, उन्होंने बॉयफ्रेंड वरुण जैन के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है. जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपने पति की बहो में नजर आ रही हैं. वहीं इन फोटोज में दुल्हन बनी जिया माने बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
जिया मानेक ने रचाई शादी
जिया मानेक लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है. साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने टीवी के मशहूर एक्टर वरुण जैन संग 7 फेरे लिए हैं. वहीं जिया और वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने कैप्शन में क्या लिखा है.
हम हमेशा के लिए साथ आ गए हैं'
जिया ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'भगवान और गुरु की कृपा और प्यार के साथ हम हमेशा के लिए साथ आ गए हैं. हाथों में हाथ, दिल से दिल मिलाकर. हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को जिन्होंने खास बनाया उनके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं. मिस्टर और मिसेज के तौर पर हंसी, यादें, एडवेंचर और हमेशा का साथ. जिया और वरुण.
गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं एक्ट्रेस
वहीं इन फोटो में जिया को गोल्डन साड़ी में देखा गया. इसी के साथ उन्होंने टेंपल जूलरी पहनी थी. मांग टीका, हैवी नेकलेस और कमरबंद, झुमके के साथ उन्होंने लाल चूड़ियां पहनी थी. गजरे से उन्होंने हेयरस्टाइल कंप्लीट की. दुल्हन बनी जिया मानेक बहुत खुश और खूबसूरत नजर आईं.
ये भी पढ़ें: हिना खान की शोहरत और दौलत का फायदा उठा रहे हैं पति? इन आरोपो पर रॉकी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी