हिना खान की शोहरत और दौलत का फायदा उठा रहे हैं पति? इन आरोपो पर रॉकी जायसवाल ने तोड़ी चुप्पी

Rocky Jaiswal On Hina Khan: हिना खान के पति रॉकी जायसवाल पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि वो हिना की शोहरत और दौलत का फायदा उठा रहे हैं ऐसे में उन्होंने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Rocky Jaiswal On Hina Khan: हिना खान के पति रॉकी जायसवाल पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि वो हिना की शोहरत और दौलत का फायदा उठा रहे हैं ऐसे में उन्होंने अब इस पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hina Khan husband taking advantage of her fame and wealth Rocky Jaiswal broke his silence on these a

Rocky Jaiswal On Hina Khan

Rocky Jaiswal On Hina Khan: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से जून 2025 में शादी की. जी हां, करीब 13 साल के रिश्ते के बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया, लेकिन शादी के बाद रॉकी को सोशल मीडिया पर कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाए कि वो हिना की शोहरत और दौलत का फायदा उठा रहे हैं और उनके स्टारडम से इनसिक्योर हैं. ऐसे में अब रॉकी जायसवाल ने पहली बार इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बात खुलकर रखी. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?

रॉकी ने क्या कहा?

Advertisment

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में रॉकी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने कभी जानबूझकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है. मैं जानता हूं कि हिना एक स्टार हैं, एक सेलिब्रिटी हैं, और मुझे अपनी जगह का पूरी तरह से अंदाज़ा है. मैं उनकी पीठ पर सवार होकर कुछ बनना नहीं चाहता. अगर मुझे खुद कुछ बनना होता, तो मैं पहले ही बन जाता.' रॉकी ने ये भी कहा कि उन्हें ग्लैमर या पब्लिक अटेंशन में कोई खास दिलचस्पी नहीं है.

हिना की संपत्ति और स्टारडम को लेकर क्या बोले रॉकी?

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो हिना की कमाई और स्टारडम को लेकर इनसिक्योर महसूस करते हैं, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं हिना जितना नहीं कमा रहा हूं, ये सच है. लेकिन हिना एक स्टार हैं, और मुझे उस पर गर्व है. क्या मुझे उनके स्टारडम से फायदा मिलता है? हां, बिलकुल. लेकिन क्या हम इसी वजह से साथ हैं? नहीं. मुझे किसी तरह की इनसिक्योरिटी नहीं है. अगर मैं हिना के साथ किसी इवेंट में जाता हूं और लोग उन्हें मुझसे ज्यादा नोटिस करते हैं, तो मुझे उससे कोई जलन नहीं होती.'

हिना और रॉकी की लव स्टोरी

हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. उस वक्त हिना शो में 'अक्षरा' का किरदार निभा रही थीं, जबकि रॉकी प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे. समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और 2017 में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया.

ये भी पढ़ें: बेटे आर्यन की हीरोईन को शाहरुख खान ने किया 'Kiss', तो लोगों ने उम्र को लेकर कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Hina khan Cancer Hina Khan Rocky Jaiswal Rocky Jaiswal On Hina Khan
Advertisment