/newsnation/media/media_files/2025/08/21/shahrukh-khan-sahher-bambba-2025-08-21-09-15-58.jpg)
Shahrukh Khan-Sahher Bambba Photograph: (Instagram @ instantbollywood)
Shahrukh Khan Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) शो से निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में शो के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने बेटे को सपोर्ट करने के लिए कहा. इस बीच शाहरुख का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आर्यन के शो की हीरोईन को किस करते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो में शाहरुख ने किया Kiss
सोशल मीडिया पर 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के इवेंट से जो वीडियो सामने आया है, उसमें किंग खान शो की एक्ट्रेस सहर बांबा (Sahher Bambba) का हाथ थामकर स्टेज पर ला रहे हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ डांस करने लगते हैं. इस दौरान किंग खान ब्लैक सूट पहने नजर आए, तो वहीं, व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर कोर्सेट ड्रेस में सहर बेहद ही खूबपूसरत लग रही थी. इस दौरान शाहरुख ने सहर के माथे पर किस भी किया. दोनों का ये मोमेंट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और किंग खान के जैस्चर की तारीफ कर रहे हैं.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/21/shahrukh-khan-3-2025-08-21-09-30-16.jpg)
वीडियो (Shahrukh Khan Video) में जिस तरह से शाहरुख खान ने सहर बांबा के साथ डांस किया तो ये लोगों को बेहद पसंद आया. यूजर्स उन्हें असल जेंटलमैन बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'कुछ भी बोलो शोहरुख की वाईब ही अलग है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'शाहरुख असल में एक सच्चा जेंटलमैन है.' तीसरे ने लिखा- 'शाहरुख खान सबको अलग ही रिस्पेक्ट दे रहा' वहीं एक ने तो ये तक कह दिया कि शाहरुख के लिए उम्र मेटर नहीं करते. वहीं, कई लोग किंग खान को यंग बोल रहे हैं. आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की बात करें तो ये 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'गलती हो जाए, तो पापा हैं ना', मीडिया के सामने शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने क्यों मांगी माफी?