आपका ये हफ्ता होगा धमाकेदार, OTT पर रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनमें आपको रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिनमें आपको रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
saare jahan se achha to maa these new movies and web series releasing on OTT this week

OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: अगर आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है. खास बात ये है कि इन फिल्मों और सीरीज में आपको रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं इनके नाम. 

Advertisment

'सारे जहां से अच्छा'

नेटफ्लिक्स पर हिंदी ऑडियंस के लिए ये बड़ी पेशकश है. जी हां, ये वेब सीरीज भारतीय रॉ एजेंट्स की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें देशभक्ति और थ्रिल भरपूर है. ये 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. 

'लव इज ब्लाइंड' (सीजन 2)

लोकप्रिय रियलिटी डेटिंग शो का दूसरा सीजन 13 अगस्त से स्ट्रीम होगा. इस बार भी कंटेस्टेंट्स प्यार की तलाश में आंखें बंद कर भरोसा करेंगे.

'यंग मिलिनेयर्स'

वहीं 13 अगस्त को ही 'यंग मिलिनेयर्स' भी रिलीज होगी. ये चार टीनएजर्स की कहानी है, जिन्हें अचानक मिलती है अपार दौलत. फिल्म बताती है कि पैसा वरदान भी हो सकता है और श्राप भी. सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.

'क्वांटम लीप'

टाइम ट्रैवल और क्वांटम फिजिक्स के कांसेप्ट पर बनी 'क्वांटम लीप' 14 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

'इन द मड'

14 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर 'इन द मड' रिलीज होगी. इसकी कहानी 5 महिला कैदी की है जिन्हें सलाखों के पीछे रखा जाता है. यही पर उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बन जाती है. लेकिन फिल्म की कहानी जैसे–जैसे आगे बढ़ती है वैसे आपको नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

'मां' 

वहीं सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां को भी अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. 15 अगस्त से ये मूवी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी.

'नाइट ऑलवेज कम्स'

'नाइट ऑलवेज कम्स' 15 अगस्तबको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी. इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की अपना सब कुछ दांव पर लगाकर अपने घर को बचाना चाहती है.

'द इकोज ऑफ सर्वाइवर्स' 

सच्ची घटनाओं पर आधारित 'द इकोज ऑफ सर्वाइवर्स' आपके दिल को दहला देगी. ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज 15 अगस्त को रिलीज होगी.

'फिट फॉर टीवी'

'फिट फॉर टीवी' एक डॉक्यूमेंट्री है जो 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी. इसमें एक रियलिटी शो बनाने के दौरान आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया गया है.

'फास्ट एंड फ्यूरियस' 

16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के कई पार्ट्स रिलीज होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Govinda के पैर में गोली लगने के बाद Shilpa Shetty ने किया था सुनीता को लेकर ये सवाल, अब बताई इसकी वजह

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें OTT Releases This Week ott movies latest ott movies new ott movies
      
Advertisment