‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 की विनर बनीं Susanthica, ये कंटेस्टेंट बने रनरअप

Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale: ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ का सीजन 5 अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है. बता दें, सुसांतिका ने 'सा रे गा मा पा सीनियर्स' सीजन 5 की ट्रॉफी अपने नाम की है.

Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale: ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ का सीजन 5 अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है. बता दें, सुसांतिका ने 'सा रे गा मा पा सीनियर्स' सीजन 5 की ट्रॉफी अपने नाम की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sa Re Ga Ma Pa Seniors season 5 winner Susanthica know details

Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale

Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Finale: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ का सीजन 5 अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है. ये सिंगिंग रियलिटी शो काफी चर्चित रहा और दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. 23 नवंबर की रात को हुए ग्रैंड फिनाले में शो के विनर और रनरअप का ऐलान किया गया. सुसांतिका ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से जजेस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और 'सा रे गा मा पा सीनियर्स' सीजन 5 की ट्रॉफी अपने नाम की.

Advertisment

सुसांतिका बनीं विनर

जी हां, सुसांतिका ने अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए फाइनल में छह कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा. इन कंटेस्टेंट्स में श्रीहरि रवींद्रन, सुसांतिका, सपेसन, चिन्नू सेंथमिलन, पवित्रा और शिवानी शामिल थे. कड़े कम्पटीशन के बीच सुसांतिका ने अपनी दिल छूने वाली परफॉर्मेंस से शो की ट्रॉफी जीती. ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 के रनरअप इस तरह रहे. पहले रनरअप- लोक गीत के उस्ताद सपेसन, दूसरे रनरअप- चिन्नू सेंथमिलन, इसके अलावा, पवित्रा को 'पीपुल्स फेवरेट' का खिताब मिला.

विनर को मिली इनाम राशि

अगर विनर सुसांतिका की प्राइज मनी की बात करें, तो उन्हें 15 लाख रुपये की कैश प्राइज मिली. इसके अलावा, एमपी डेवलपर्स की ओर से उन्हें एक ड्रीम होम भी गिफ्ट किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो ने सुसांतिका के करियर के लिए कई नए दरवाजे खोले हैं, जिनमें म्यूजिक एलबम्स का मौका भी शामिल है.

शो से जुड़ी जानकारी

वहीं बता दें कि सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ का सीजन 5 तेलुगु भाषा में था और यह जी तमिल पर 24 मई, 2025 को ऑनएयर हुआ था.
इस सीजन ने ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि कंटेस्टेंट्स को एक बड़ा मंच भी प्रदान किया. सुसांतिका की जीत ने उनके संगीत करियर को एक नई दिशा दी है, और आने वाले समय में उनका सितारा और चमकेगा.

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार के सुपरहिट पिता, लिखने की कला ने बनाया इंडस्ट्री का किंग, कहलाए बॉलीवुड के हिट-मशीन

Sa Re Ga Ma Pa Sa Re Ga Ma Pa Winner
Advertisment