Rupali Ganguly: सौतेली बेटी के खिलाफ रुपाली गांगुली ने लिया लीगल एक्शन, मांगे 50 करोड़

टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के ऊपर उनकी सौलेती बेटी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस विवाद ने भयंकर रूप ले लिया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ चर्चा में है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rupali Ganguly daughter

Rupali Ganguly Daughter: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली काफी विवादों में आ गई हैं. उनके खिलाफ पति अश्विन वर्मा की बेटी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ये लड़की ईशा वर्मा है जो रुपाली की सौतेली बेटी है. ईशा वर्मा ने अपने पिता अश्विन वर्मा और रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था. रुपाली पर ईशा ने अपनी मां उन्हें धमकाने, मोलेस्ट करने और घर तोड़ने के आरोप लगाए हैं. कल सोमवार 11 नवंबर को ईशा वर्मा ने एक वीडियो शेयर करके इस मामले में नये खुलासे किए थे. इस पूरे केस पर रुपाली गांगुली ने लीगल एक्शन लिया है. उन्होंने ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Esha Verma Video: रुपाली गांगुली के टॉर्चर की कहानी बताते-बाते रो पड़ी सौतेली बेटी, बोली- 'अनुपमा से डर लगता है'

रुपाली ने ईशा से मांगे 50 करोड़
रूपाली गांगुली की निजी जिंदगी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. अब लंबे समय तक चुप रहने के बाद अनुपमा एक्ट्रेस ने कानूनी रास्ता अपनाया है. उन्होंने 11 नवंबर को सौतेली बेटी ईशा वर्मा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर 50 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. सेलिब्रिटी वकील और 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट सना रईस खान ने रुपाली का मुकदमा दायर किया है. 'अनुपमा' ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि ईशा वर्मा ने गांगुली के 11 साल के बेटे रुद्रांश को इसमें घसीटा है.

रुपाली की वकील ने कहा कुछ ऐसा
रुपाली की वकील सना रईस खान ने मीडिया को बताया कि हमने उनकी सौतेली बेटी को उनके झूठे और नुकसानदेह बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है.  रुपाली पब्लिसिटी के लिए मानहानि करने वाले हथकंडों के इस्तेमाल के खिलाफ़ मजबूती से खड़ी हैं. अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने यह कानूनी कदम उठाया है. ईशा के सभी आरोप निराधार हैं. उसका इरादा रूपाली गांगुली की इमेज को नुकसान पहुंचाना और उनके स्टारडम से फ़ायदा उठाना था. ईशा के आरोपों से रुपाली को इमोशनली काफी चोट पहुंची है. साथ ही इंड्स्ट्री में उनको कलंकित किया गया है."

ईशा के 4 साल पुराने पोस्ट पर हुआ बवाल
हाल ही में ईशा का 2020 का पुराना ट्विटर पोस्ट वायरल हुआ था. उस पोस्ट में, उन्होंने रुपाली अपने पिता को अजीबोगरीब दवाइयां खिलाने का आरोप लगाया था. साथ ही दावा किया कि रुपाली ने ईशा के पिता अश्विन वर्मा को अपने जाल में फंसाया था. उसने ईशा की मां का घर तोड़ा और दो बच्चों के बाप से शादी की. रुपाली को वैंप और 'बेरहम दिल' कहते हुए ईशा ने अपने पिता अश्विन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

रुपाली के बेटे को ईशा ने बताया नाजायज औलाद
ईशा वर्मा अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं. उन्होंने 1997 में शादी की और 2008 में अलग हो गए. रूपाली गांगुली से शादी करने से पहले अश्विन ने दो बार शादी की थी. गांगुली और वर्मा ने 2013 में शादी की और उसी साल उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश का वेलकम किया था. आज रुद्रांश 11 साल का हो चुका है. ईशा ने उसे एक नाजायज औलाद कहा था. हालांकि, उसने इसके लिए माफी मांग ली है.

anupamaa actor Anupamaa Rupali Ganguly news Rupali Ganguly Anupama Rupali Ganguly stepdaughter Esha Verma TV Show Anupamaa Rupali Ganguly
      
Advertisment