Esha Verma Video: रुपाली गांगुली के टॉर्चर की कहानी बताते-बाते रो पड़ी सौतेली बेटी, बोली- 'अनुपमा से डर लगता है'

टीवी की फेमस 'अनुपमा' रुपाली गांगुली पर घर तोड़ने, पति हड़पने और एक मासूम बच्ची के पिता को छीनने के आरोप लग रहे हैं. रुपाली की सौतेली बेटी ने एक वीडियो जारी कर पूरी कहानी बताई है.

टीवी की फेमस 'अनुपमा' रुपाली गांगुली पर घर तोड़ने, पति हड़पने और एक मासूम बच्ची के पिता को छीनने के आरोप लग रहे हैं. रुपाली की सौतेली बेटी ने एक वीडियो जारी कर पूरी कहानी बताई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Esha Verma new video

Esha Verma new video: टीवी एकट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा का नया वीडियो सामने आया है. ईशा ने तमाम खबरें वायरल होने के बाद नया वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने लोगों का आभार जताया और सपोर्ट करने वालों को धन्यवाद कहा है. साथ ही ईशा ने अपनी सौतेली मां 'अनुपमा' उर्फी रुपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईशा ने रुपाली पर उनके पिता अश्विन के वर्मा को छीनने और उनकी मां का घर तोड़ने के आरोप लगाए हैं. ईशा रुपाली के पति अश्विन वर्मा की बेटी हैं. नये वीडियो में ईशा रुपाली गांगुली के टॉर्चर की कहानी बताते-बताते रो पड़ीं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

ईशा ने नये वीडियो में सुनाई पूरी कहानी
ईशा वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. 13 मिनट लंबे इस वीडियो में ईशा उन्हें सपोर्ट देने वाले लोगों को धन्यवाद कह रही हैं. ईशा अब 26 की हैं लेकिन उनके अंदर एक बच्चा जिंदा जिसे टॉर्चर किया गया था. उसके अपने पिता ने उसकी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया था.  ईशा ने कहा ये कहानी एक बेटी के बारे में हैं जो अपनी आवाज बुलंद कर रही है. ईशा ने कहा उसने एक ऐसी औरत का टॉर्चर झेला जिसने उसके पिता को उससे छीन लिया. मेरे पिता ने मुझे छोड़ दिया. उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. मुझे कहा कि मैं सुंदर नहीं हूं. मुझे बचपन में हमेशा नीचा दिखाया. 

बड़े होकर भी चाइल्डहुड ट्रॉमा पीछा नहीं छोड़ता
ईशा रो पड़ती हैं और कहती हैं,  "मैं अब 26 साल की हो गई हूं, लेकिन दर्द, यादें, वे अभी भी मेरे साथ हैं. भले ही चीजें अतीत की हों, लेकिन वे आपके भविष्य और वर्तमान को प्रभावित करती हैं. मुझे कल एहसास हुआ कि इन सब से, मैं अपने जीवन में अपने धमकाने वालों के खिलाफ खड़ी हुई हूं. उन्होंने मेरी और मुझे दोनों को चोट पहुंचाई है." ईशा ने रुपाली पर धमकाने के आरोप लगाए थे. 

ईशा ने अपने पिता अश्विन वर्मा को लताड़ लगाई. उन्होंने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा दुख मेरे अपने पिता की प्रतिक्रिया से हुआ. उन्होंने मेरी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया. वो कभी एक पिता की तरह मेरे साथ खड़े नहीं हुए. उन्होंने मुझे नेगेटिव कमेंट्स और भद्दी टिप्पणियों से नहीं बचाया. वीडियो में ईशा वर्मा अपने छोटे भाई यानी रुपाली के बेटे रुद्रांश से माफ़ी मांगती हैं कि उनके इस भंडाफोड़ से उसे दुख होता होगा लेकिन उन्होंने जो झेला उसे बताना जरुरी था. 

ईशा वर्मा के आरोपों पर अभी तक एक्ट्रेस रूपाली गांगुली चुप हैं. उन्होंने फिलहाल सौतेली बेटी के आरोपों और बयानों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Anupamaa रुपाली गांगुली Rupali Ganguly Rupali Ganguly news anupamaa actor अनुपमा Esha Verma
      
Advertisment