रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी के नये आरोप...सिर्फ पति नहीं मेरी मां के गहने भी चुराए...करती थीं गाली-गलौच

रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा हैं. उनकी बेटी ईशा वर्मा का 4 साल पुराना एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ईशा के इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया गया जिसके बाद रुपाली गांगुली के घर का सारा काला चिट्ठा खुल गया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rupali Ganguly

Rupali Ganguly Stepdaughter Allegations: हम सबकी की फेवरेट 'अनुपमा' के नाम एक विवाद जुड़ गया है. इस रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के खिलाफ उनकी सौतेली बेटी ने मोर्चा खोल दिया है. एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनके घर की सारी पोल खोल डाली है. दरअसल, ईशा का 4 साल पुराना एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया. हाल में ईशा के इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया गया जहां से ये वायरल हो गया. फिर क्या रुपाली के घर क सारा काला चिट्ठा खुलकर सामने आ गया है. अब पोस्ट वायरल होने के बाद ईशा ने मीडिया से बातचीत में अनुपमा पर नये आरोप लगाए हैं. ये शॉकिंग आरोप सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- सौतेली बेटी के गंदे आरोपों के बाद Rupali Ganguly ने जोड़े हाथ, खुल गई तीसरी शादी की पोल

रुपाली ने मेरे पापा को दवाइयां खिलाईं
ईशा वर्मा ने फ्री प्रेस जर्नल को नया इंटरव्यू दिया है. इसमें अनुपमा एक्ट्रेस पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए गए हैं. इन्हें सुनकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे. ईशा का आरोप है कि रूपाली ने उनके पिता अश्विन वर्मा को अजीबोगरीब दवाइयां खिलाई थीं. 

ईशा का 4 साल पुराना पोस्ट अब वायरल हुआ है
ईशा ने बताया कि रूपाली और उनके पिता अश्विन का अफेयर तब शुरू हुआ जब वह केवल 2 साल की थीं. ईशा के मां-बाप ने 1997 में शादी की थी, और यह शादी 2008 तक चली. ईशा ने कहा,  "वो टीवी पर अच्छी बन सकती हैं लेकिन रियल लाइफ में उन्होंने हमारी जिंदगी नर्क बना दी है. मैं इस पर बोल भी नहीं सकती थी लेकिन मेरा 4 साल पुराना पोस्ट अब वायरल हुआ है. तब मेरी बात किसी मीडिया हाउस तक नहीं पहुंच पाई थी. मैंने जो झेला बहुत भयानक है. यह बहुत बुरा है. मेरे पापा की भी गलती है. उन्होंने अपने ही परिवार को खत्म कर दिया."

रुपाली ने मेरी मां के गहने चुराए और मुझे धमकाया
ईशा पूछती हैं कि, आखिर रुपाली कैसी महिला हैं जो ऐसे आदमी के साथ रिलेशनशिप में आ गईं जो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. ईशा ने खुलासा किया कि जब भी रुपाली न्यू जर्सी में उनसे मिलने आती थीं तो वह मेरी मां के बेडरूम में रुकती थीं. उन्होंने मेरी मां के बिस्तर का इस्तेमाल किया. मेरी मां के गहने चोरी किए. इतना ही नहीं उन्होंने मुझे और मेरी मां को धमकाया और हमारे साथ गाली-गलौच की थी. वह मुझे धमकाती थीं और कहती थीं कि अश्विन तुम्हारे पापा नहीं हैं. तुम उनकी बेटी नहीं हो."

मेरी मां को नौकरी के लिए ठोकरें खानी पड़ीं
ईशा ने यह भी बताया कि उनके पिता अश्विन लगातार ईशा पर पोस्ट डिलीट करने का दवाब बना रहे हैं. लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि लोग सोचेंगे कि मैंने झूठ बोला, जबकि ये मेरे बचपन का सबसे बड़ा ट्रॉमा है. तलाक के बाद मेरी मां को नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ीं. हमारा घर बिक गया और रुपाली का मुंबई में आलीशान फ्लैट है. वो लग्जरी लाइफ जीती हैं, ये इंसाफ नहीं है. उन्होंने मेरी मां का घर तोड़ा है."

anupamaa actor रूपाली गांगुली Anupamaa Rupali Ganguly news Rupali Ganguly Anupama Anupamaa star cast Rupali Ganguly stepdaughter anupamaa show Rupali Ganguly
      
Advertisment