/newsnation/media/media_files/2025/05/19/dnB0yian1NRPH2fcEXGd.jpg)
Rupali Ganguly-Jyoti Malhotra
Rupali Ganguly on Jyoti Malhotra: भारत-पाकिस्तान के बीच (India-Pakistan Tension) चल रहे तनाव के बीच हरियाणा की रहने वालीं यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyori Malhotra) को गिरफ्तार किया गया. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने का आरोप लगा है. इसके बाद से ही ज्योति को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और लोगों का गुस्सा फूट रहा है. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी ज्योति को देश के साथ गद्दारी करने पर फटकार लगाई है. हसीना ने अपने पोस्ट में कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए.
रपाली गांगुली का फूटा गुस्सा
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर ज्योति मल्होत्रा को फटकार लगाई है. उन्होंने लिखा- 'ऐसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि पाकिस्तान के लिए उनका प्यार कब भारत के लिए नफरत में बदल जाता है.पहले तो ये लोग 'अमन की आशा' की बात करते हैं और फिर अंत में भारत से नफरत करने लगते हैं. पता नहीं ऐसे न जाने कितने लोग छुपकर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. ऐसा एक भी इंसान नहीं बख्शा जाना चाहिए.' बता दें, इससे पहले भी रुपाली पाकिस्तान-भारत तनाम पर अपने विचार व्यक्त कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी कलाकारों को भी जमकर लताड़ा था.
कौन है ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वालीं हैं और एक यूट्यूबर हैं. उनका ट्रैवल विद नाम से ट्रैवल व्लॉग चैनल हैं. ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ देश की संवेदनशील जानकारी शेयर करने के लिए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ज्योति पर गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया है. ज्योति मल्होत्रा पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के साथ संपर्क रखने का भी आरोप है. बता दें, ज्योति पाकिस्तान में ट्रैवल कर चुकी हैं. वहां, उन्होंने राणा शाहबाज, अली एहवान और शाकिर से मुलाकात भी की थी. दावा किया जा रहा है कि ज्योति इन लोगों ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए जुड़ी थीं.
ये भी पढ़ें- 'ये कौन-सा वाला पति है', श्वेता तिवारी को अनजान शख्स के साथ देख, यूजर्स ने उठाए ऐसे-ऐसे सवाल