'ये कौन-सा वाला पति है', श्वेता तिवारी को अनजान शख्स के साथ देख, यूजर्स ने उठाए ऐसे-ऐसे सवाल

Shweta Tiwari Video:श्वेता तिवारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही है. एक्ट्रेस का ये वीडियो देख लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shweta tb

Shweta Tiwari Video

Shweta Tiwari Video: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का प्रोफेशनल लाइफ सक्सेस रही है. हसीना नेकई टीवी शोज में काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनलव लाइफ में काफी उताव चढ़ाव देखा है. श्वेता तिवारी ने 2 शादियां की और दोनों बार ही उनका तलाक हो गया. ऐसे में हसीना अब अपने बच्चों के साथ अकेले रहती है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही है. वहीं, अब उनका ये वीडियो देख लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisment

श्वेता तिवारी के साथ ये शख्स कौन?

दरअसल, हाल ही में श्वेता तिवारी को एक शख्स के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में हसीना उस शख्स के गालों में हाथ लगाती दिख रही हैं और दोनों कैमरे के सामने पोज करते भी नजर आए. वहीं, अब  श्वेता तिवारी का ये वीडियो देखकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ''ये कौन सा वाला पति है', दूसरे ने लिखा- 'ये तीसरा वाला है ना', तीसरे यूजर ने लिखा- 'फिर से लड़ाई होगी.' वहीं, कुछ यूजर्स  श्वेता  का सपोर्ट करते दिखें और उन्होंने बताया कि ये शख्स हसीना का भाई है. एक ने लिखा- 'ये इसका भाई है, झूठी खबर ना फैलाए.'

shweta t (1)

एक्ट्रेस की टूटी दो शादियां

बता दें, श्वेता तिवारी ने अपने करियर के पीक में राजा चौधरी से शादी की थी, तब एक्ट्रेस की उम्र महज 18 साल थी. उन्होंने अपने परिवाक के खिलाफ जाकर ये शादी की थी. लेकिन हसीना ने आरोप लगाया ता कि राजा नशे में घर आते थे और उन्हें पीटते थे. ये सिलसिला 9 साल तक चला और फिर उन्होंने राजा से तलाक ले लिया. राजा से एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी है. वहीं, फिर  श्वेता ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की. दोनों का एक बेटा रेयांश कोहली है, लेकिन ये शादी भी नहीं चल सकी और एक्ट्रेस ने अभिनव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तलाक दे दिया था. अब हसीना अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर संग रोमांस करने पर बायकॉट की उठी मांग, अब कैमरा देखते ही चेहरा छिपाने लगी ये एक्ट्रेस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shweta Tiwari video Shweta tiwari affair Shweta Tiwari
      
Advertisment