/newsnation/media/media_files/2025/05/15/OGKf63XSVHJd0H0PblPS.jpg)
Rupali Ganguly
Rupali Ganguly Video: फेमस टीवी शो अनुपमा (Anupamaa Show) स्टार एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर खबर आ रही थी कि हसीना को कुत्ते ने काट लिया है. बता दें, एक्ट्रेस को कुत्तों से बहुत ज्यादा प्यार है. उन्हें अक्सर ही अनुपमा शो के सेट पर कुत्तों के साथ खेलते हुए देखा जाता है. ऐसे में कुत्ते की काटने की खबर से लोग हैरान रह गए. वहीं, अब खुद रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस बारे में बात की है.
रुपाली ने वीडियो में बताई सच्चाई
दरअसल, रुपाली गांगुली ने कुत्ते के काटने वाली खबर पर रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में हसीना ने कुत्ते काटने वाली खबर का आर्टिकल दिखाते हुए कहा- 'ये अब तक की सबसे बकवास खबर है. मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया है और मैंने कभी जवाब नहीं दिया. क्योंकि इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि मैं अपने काम में रहती हूं और अपना काम अच्छे से करती हूं. मेरे बारे में जो लिखना है वो लिखे. लेकिन, बेजुबानों को बख्श दिया जाए. वो अपनी सफाई में कुछ कह नहीं सकते हैं.
कोई भी जानवर तब तक नहीं काटेगा अगर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना की जाए. '
ये मेरे बच्चे हैं- रुपाली
रुपाली ने बताया कि अनुपमा के सेट में वो सभी कुत्तों को खाना खिलाती है. वीडियो में एक्ट्रेस ने वहां मौजूद सभी कुत्तों को दिखाया और उनका नाम भी बताया. एक्ट्रेस ने कहा- 'अनुपमा के सेट पर कई जानवर मौजूद हैं. यहां कुत्ते और बंदर हैं जिनसे मुझे बेहद लगाव है. मैं उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाती हूं. उन्हें यहां सेट बेबीज बुलाया जाता है. जब तक इन्हें उकसाया नहीं जाता है, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. ये मेरे बच्चे हैं.' वहीं, हसीना ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये कहां से, किसके दिमाग की उपज होती है, जो ऐसी स्टोरी लिखकर छाप दी जाती है. उन्होंने कहा कि कुछ भी छापने से पहले वैरिफाई कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Virat-Anushka का बच्चों संग Video वायरल, साथ में दिखीं कोहली की सासू मां ने ऐसे बरसाया प्यार