Rupali Ganguly ने ICU से बाहर आई 90 साल की फैन से की मुलाकात, तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

Anupama Meet Her Die Hard Fan: अनुपमा सीरियल की वजह से एक्ट्रेस रुपाली गांगुली घर-घर में फेमस हो गई हैं. अब हाल ही में रुपाली अपनी 90 साल की डाई हार्ड फैन से मिलने पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Anupama Meet Her Die Hard Fan: अनुपमा सीरियल की वजह से एक्ट्रेस रुपाली गांगुली घर-घर में फेमस हो गई हैं. अब हाल ही में रुपाली अपनी 90 साल की डाई हार्ड फैन से मिलने पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-10T164603.578

90 साल की बीमार फैन से मिलीं रूपाली गांगुली

 Anupama Meet Her Die Hard Fan: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) ने रुपाली गांगुली को इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री बना दिया है. इस सीरियल में रुपाली गांगुली 'अनुपमा' का रोल निभा रही हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में छाई हुई हैं. वैसे तो रुपाली गांगुली सालों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं. लेकिन उन्हें सफलता 'अनुपमा' से मिली. इस शो ने उनके करियर को कभी ना भूलने वाली पहचान दी है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक एक्ट्रेस के फैन हैं. वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ में अपना कमाल दिखा चुके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विराज घेलानी की नानी भी अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की बहुत बड़ी फैन हैं, जिनसे हाल ही में एक्ट्रेस मिली है.

Advertisment

मुलाकात की तस्वीरें हुई वायरल

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से विराज की नानी की तबीयत बेहद खराब है. जब विराज ने सोशल मीडिया पर अपनी नानी की सेहत को लेकर जानकारी करते हुए लिखा कि वो आईसीयू से बाहर आ गई हैं, तब रुपाली तुरंत अपनी इस खास फैंस से मिलने विराज के घर पहुंच गईं. इस मुलाकात की तस्वीरें विराज ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें रूपाली उनकी नानी के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं. 

रूपाली से मिल खिल उठीं उनकी फैन

एक तस्वीर में रूपाली विराज की नानी के हाथ को चूमती हुई नजर आती हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे उनसे बातें करती हुईं नजर आ रही हैं.  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराज ने लिखा, 'जैसे ही रूपाली गांगुली को पता चला कि नानी की तबीयत ठीक नहीं है तो उन्होंने रेग्यूलरी मुझसे फॉलोअप किया और सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक चल रहा है...कल जैसे ही उन्हें शूटिंग से समय मिला, वह कांदिवली घर आईं और नानी से मुलाकात की. रुपाली को देखने के बाद तो मेरी नानी, भगवान कसम, बहुत ज्यादा खुश हो गई थीं.' विराज ने लिखा- 'नानी अपने पसंदीदा सुपरहीरो से मिलने वाले बच्चे जैसी लग रही थीं. नानी के लिए इतना सब कुछ करने के लिए रुपाली गांगुली जी को बहुत सारा प्यार और धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें- CID 2 में ACP प्रद्युमन के दोस्त डॉक्टर सालुंखे को गद्दार बनाकर शो से किया बाहर, अब मेकर्स पर बौखलाए फैंस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Rupali Ganguly Anupama social media influencer Viraj Ghelani Anupama Meet Her Die Hard Fan
      
Advertisment