CID 2 में ACP प्रद्युमन के दोस्त डॉक्टर सालुंखे को गद्दार बनाकर शो से किया बाहर, अब मेकर्स पर बौखलाए फैंस

Dr Salunkhe leaving the CID 2: CID में डॉक्टर सालुंखे का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता अब इस शो में नजर नहीं आएंगे. उनका किरदार इस शो से खत्म कर दिया गया है. ऐसे में उन्हें शो के निकालने को लेकर अब फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.

Dr Salunkhe leaving the CID 2: CID में डॉक्टर सालुंखे का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता अब इस शो में नजर नहीं आएंगे. उनका किरदार इस शो से खत्म कर दिया गया है. ऐसे में उन्हें शो के निकालने को लेकर अब फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-10T161842.788

‘CID 2’ से बाहर हुए डॉ. सालुंखे

Dr Salunkhe leaving the CID 2: टीवी जगत के मशहूर शो के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें निर्देशक बी.पी. सिंह के स्पाई शो 'सीआईडी' (CID) का नाम जरूर शामिल होता है. करीब 20 साल तक इस धारावाहिक ने लोगों का मनोरंजन किया. इस शो ने कई गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. वहीं फैंस के इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स इस शो का दूसरा सीजन लेकर आए है, जिसने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. शो की वापसी ने पुराने और नए दर्शकों को बराबर उत्साहित किया है. शिवाजी सातम से लेकर नए कलाकारों तक, सभी ने शो को फिर से चर्चा में ला दिया. वहीं कुछ पुराने किरदारों की वापसी ने शो की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाया. लेकिन अब फैंस को एक बड़ा झटका लगा है.

Advertisment

‘CID 2’ से बाहर हुए डॉ. सालुंखे

दरअसल, हाल ही में शो से डॉक्टर सालुंखे यानी नरेंद्र गुप्ता के किरदार को खत्म कर दिया गया है. जी हां, जहां कुछ हफ्ते पहले पार्थ समथान के शो छोड़ने पर फैंस काफी दुखी हो गए थे, तो वहीं अब नरेंद्र गुप्ता यानी डॉ. सालुंखे को शो में गद्दार दिखाने के बाद उनका किरदार शो से खत्म कर दिया गया है. ऐसे में सालुंखे के ‘CID 2’ से बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है.सालुंखे को शो में विलेन बनाने को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर शो के मेकर्स को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

फैंस ने जाहिर किया गुस्सा

एक फैन ने इसपर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है 'डॉ. सालुंखे को विलेन बना दिया? ये तो हद है.', वहीं दूसरे ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'आपने क्या किया है ‘CID 2’ टीम? डॉक्टर सालुंखे को विलेन क्यों बनाया? इससे अच्छा डॉक्टर गार्गी को ही गद्दार बना देते.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह पुराने दर्शकों के साथ धोखा है. डॉक्टर सालुंखे को गद्दार बनाना बेवकूफी है'.. इसी तरह से तमाम फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

शो में डॉ. तारिका करेंगी वापसी

वहीं जहां एक तरफ फैंस डॉक्टर सालुंखे के शो से बाहर होने को लेकर गुस्से में हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शो के मेकर्स ने दर्शकों को थोड़ा सुकून देने के लिए शो में जल्द ही श्रद्धा मुसाले (डॉ. तारिका) की वापसी का संकेत दिया है. हाल ही में वो सीआईडी के सेट पर स्पॉट हुईं. हो सकता है कि आने वाले एपिसोड में हमें वो नजर आएं. जब से सीआईडी का दूसरा सीजन शुरू हुआ तब से फैंस उनकी वापसी की डिमांड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दीपिका के पिता थे इस एक्ट्रेस के दीवाने, शादी की खबर सुन लगा था ऐसा सदमा, खुद को वॉशरूम में बंद कर किया था ये काम

Entertainment News in Hindi latest entertainment news ACP Pradhyuman CID ACP Pradyuman CID 2 narendra gupta narendra gupta in cid 2 narendra gupta bid adieu to cid 2 Dr Salunkhe aka Narendra Gupta Netizens slam CID makers
      
Advertisment