माधुरी दीक्षित के दीवाने थे दीपिका पादुकोण के पिता, शादी की खबर सुन लगा था ऐसा सदमा, खुद को वॉशरूम में बंद कर की थी ये हरकत

Deepika Padukone father Crush: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण का आज जन्मदिन है. ऐसे में इस खास मौके पर आपको हम एक्ट्रेस के पिता के पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

Deepika Padukone father Crush: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण का आज जन्मदिन है. ऐसे में इस खास मौके पर आपको हम एक्ट्रेस के पिता के पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-10T153423.792

इस एक्ट्रेस के दीवाने थे प्रकाश पादुकोण

Deepika Padukone father Crush: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. आज वह वर्ल्डवाइड फेमस हैं. वहीं दीपिका की तरह उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) भी पूरी दुनियाभर में अपनी पहचान रखते हैं. वह स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. अपने शानदार खेल के जरिए वह विश्व में नंबर 1 स्थान पर भी रह चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रकाश पादुकोण बाॅलीवुड की एक हसीना के दीवाने भी रह चुके हैं.

Advertisment

इस एक्ट्रेस के दीवाने थे प्रकाश पादुकोण

जी हां, आपको बता दें कि प्रकाश पादुकोण का दिल बाॅलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस के लिए दीवाना था. वो उस एक्ट्रेस को बहुत पसंद करते हैं. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि जब उस एक्ट्रेस की शादी की खबर प्रकाश पादुकोण को पता चली थीं तो उन्होंने खुद को काफी देर तक वॉशरूम में बंद कर लिया था और उस बीच वह खूब रोए थे. इस बात का खुलासा दीपिका पादुकोण  खुद भी एक इंटरव्यू में कर चुकी हैं, जिसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है.

दीपिका ने खोली थी अपने पापा की पोल

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित आमने सामने नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण ने इसी मंच पर माधुरी दीक्षित को बताया कि आपके उस समय बहुत सारे फैन्स थे. जिसमें से एक मेरे पिता प्रकाश पादुकोण भी थे. दीपिका पादुकोण ने कहा कि उनको आप पर मासिव क्रश था. वहीं दीपिका पादुकोण ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि 'मेरे पापा का रोज का रूटिन था कि वो पेपर लेकर वॉशरूम में चले जाते थे. जिस दिन आपकी शादी की खबर  आई थी, उस दिन वो बिना पेपर के लिए ही वॉशरूम गए और बहुत देर तक बंद रहे. बाद में जब वो वॉशरूम आए को उनकी आंखें सूजी हुई दिख रही थीं. जब मम्मी ने उनसे पूछा कि क्या तुम रो रहे थे. दीपिका पादुकोण ने जब अपने पिता से जुड़ा ये किस्सा बताया तो उस दौरान माधुरी भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाईं. 

ये भी पढ़ें- शाहरुख़ खान की बेगम गौरी ने अपने स्टाफ के लिए लिया इतना महंगा अपार्टमेंट, किराया सुनकर होंगे हैरान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news Madhuri Dixit prakash padukone Deepika Padukone Father prakash padukone Birthday madhuri dixit marriage
      
Advertisment